Categories: Uncategorized

WINDOW क्या है और कम्प्यूटर में इसका उपयोग क्यों किया जाता है

क्या आप को विंडोज क्या है( What is Window in Hindi)के बारे में नहीं जानते है दुनिया में बहुत काम लोग ही ऐसे होंगे जो windows के बारे में कुछ नहीं जानते ! नहीं तो ऐसे बहुत से लोग है जो विंडोज के बारे में थोड़ बहुत जानते ही है और कंप्यूटर में विंडोज का इस्तेमाल किये है या Windows वाला मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल किये होंगे !

जब से market में यह आया, धङल्ले से धूम मचाते जा रहा है इस time सभी window software का use करना चाहते है चाहे कोई PC Use करता हो या Laptop अधिकतर लोग विंडोज का इस्तेमाल करना पसंद करते है
फिर भी अच्छे से window software के बारे में लोगो को नहीं पता ! इसका कारण केवल और केवल internet पर सही तरिके से जानकारी का न मिलना है इसलिए मै सोच की क्यूना windows kya hai इस पर एक अच्छी तरह आर्टिकल लिखा जाए इससमे सभी लोगो तक सही तरिके की जानकारी मिल सके

विंडोज क्या है (What is windows in Hindi)

Windows software की बात करे तो यह Operating System है कंप्यूटर या मोबाइल को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता पड़ती है बगैर operating system के हमारा कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन बेकार है आप कुछ भी नहीं कर सकते है एक तरह से कह सकते है कि operating system computer या mobile का Heart है और यदि इसमें कुछ दिक्क्त आया तो हमारा system या फ़ोन on नहीं हो सकता

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले घर बैठे

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

यह एक GUI (Graphical User Interface) पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जो लोगो के बिच में बहुत अधिक Papular है windows operating system स्कूल ऑफिस कॉलेज हर जगह use किया जाता है इसे समझना और use करना बहुत आसान भी है यह Graphical Display और अच्छे फीयचर के वजह से बहुत अधिक लोगो के द्वारा use किया जाता है इस operating system को Microsoft Computer द्वारा तैयार किया गया है

ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का कार्य

OS(operating system) का कार्य Hardware, software और user के बीच एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करता है computer या phone एक इलेक्टॉनिक मशीन है इसलिए हमारे जरिये दिया गया कमांड समझने में असमर्थ है operating system का कार्य हमारे द्वारा दिया गया command को computer या phone को समझाना !

यदि operating system न हो तो user के माध्यम से दिया गया command नहीं समझा पयेगा जिससे कंप्यूटर और user के बीच किसी तरह का relation Belt नहीं हो सकता ! Operating System की सहायता से ही हम लोग किसी भी Application Software पर किसी भी तरह का Work कर पते है इसे OS या System Software के Name से भी जाना जाता है यूजर दिया गया कमाण्ड को OS Processing करता है और उसे Output Device के जरिये Result को Provide करता है

विंडोज के प्रकार Type of windows

विडोस ऑपरेटिंग सिस्टम वैसे तो देखा जाए तो कई प्रकार के होते है परन्तु मुख्य रूप से ऑपरेटिंग सिस्टम दो प्रकार के होते है जो की बहुत ही पॉपुलर भी है

1 – Single User OS (Operating System)-

इस तरह के single user OS में केवल एक समय में एक ही व्यक्ति या User द्वारा Operate कर सकता है क्योकि इसे एक ही व्यक्ति के लिए बनाया गया है इसका User हम अपने पर्सनल कंप्यूटर में कॉलेज में, स्कूल में,सरकारी दफ्तर में किया जाता है

2-Multiple User OS (Operating System)-

Multiple User OS में एक समय में एक या एक से अधिक User एक ही साथ operate करके अपने काम को अंजाम से सकते है Multiple User OS इसलिए तैयार किया गया ताकि बड़ी बड़ी कंपनी या फैक्ट्री या फिर बड़े पैमाने पर काम को आसानी से काम समय में बिना किसी समस्या के पूरा किया जा सके

विंडोज को किस कंपनी द्वारा निर्मित किया गया

इस OS को Microsoft Corporation ने तैयार किया है अतः हम इसे Microsoft Windows भी कहते है अगर बात करे Microsoft Company के मालिक की तो  वह बिलगेट है जो अमेरिका के रहने वाले है

विंडोज की विशेषताएं

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ग्राफिकल इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग सिस्टम है इसमें एक साथ कईओ विंडोज ओपन कर सकते है तथा अपने आवश्यकता अनुसार सभी विंडोज पर वर्क सकते है जब चाहे Minimize या  Maximize कर सकते है

कीबोंपर और माउस की सहायता से किसी भी विंडोज पर जा सकते है माइक्रोसॉफ्ट बहुत ही सरल और आसान बनाया गया है इसे सभी लोग (हर वर्ग के लोग)बड़ी simple तरह से use कर लेते हैं

जब यह नहीं था उससे पहले करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस (Character User Interface) MS DOS में सभी कार्य को Command के द्वारा किया जाता था विंडोज के आने से माउस कीबोर्ड के माध्यम से कंप्यूटर को operate करना बहुत ही आसान भी हो गया

Microsoft Windows को User के द्वारा बहुत अधिक मात्रा में Use किया जाने वाला Operating System Software है यह हमारे घर में Personal कम्प्यूटर से लेकर स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, ऑफिस जैसे स्थानों पर भी Use किया जाता है यह दूसरे OS के मुकाबले में बहुत ही Compatible और आसान भी है

विंडोज का इतिहास और Versions

Microsoft Company के द्वारा तैयार किया गया OS को बिल गेट्स ने 10 नंबर 1983 को Microsoft Windows की घोषणा कर दी माइक्रोसॉफ्ट एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस operating system है यह एक सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह पर्सोनल कंप्यूटर को नियंत्रित करता है  बात कर लेते है windows versions की

Window 1.0

window 1.0 को 20 Number 1985 को मार्किट में लाया गया जिसमे बहुत ही बेसिक फंक्शन add हुआ था – जैसे की (calculator, calendar, MS Paint और एक primitive word processor). यह MS DOS के ऊपर चल रहा था

Window 2.0

Microsoft ने 9 December 1987 में अपना  दूसरा Version 2.0  लांच किया लेकिन 1.0 के मुकाबले इसमें कुछ खास फ्यूचर नहीं था हलाकि 2.0 में कुछ Update किये गए थे परन्तु Windows 1.0 के कम्पेयर में ज्यादा अंतर नहीं था विंडोज 2.0 के Version में Minimize और Maximize करने की option सुविधा आ गया था

यह 286 का processer सपोर्ट करता था  लेकिन इस पर और work करके provisional version विंडोज 2.0 लांच की , तो इसने 386 processer को सपोर्ट किया  इसे विंडोज 386  2.03 के  नाम से जाना गया इसकी रिजाल्युसन 640*480 की थी

Windows 3.0

1990 में window 3.0 , microsoft ने रिलीज किया था पिछले version की तरह यह एक Operating System  नहीं था बल्कि ग्राफिकल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित था इसमें CD Rom ,मल्टीमीडिया ,साउंड रिकाडिंग ,को Support करता था इसकी 10 मिलियम तक बिक्री हुई

Window 3.1

Window 3.1 को माइक्रोसॉफ्ट ने ऑपरेटिंग सिस्टम को 27 जुलाई 1993 में निर्मित किया गया था माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 3.1 Desktop Environment ने एक ब्रांड के रूप में पहचान और यूजर द्वारा अधिक use किये जाने वाला बन गया था लेकिन विशेष कार्यो के लिए DOS operating system पर ही निर्भर था यह 16 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम था

इसमें पिछले OS के हैंग प्रॉब्लम को देखते हुए Ctrl +Alt +Delete का ऑप्शन जोड़ा गया  इदमे RAM और ROM भी लगाया गया

Window 95

Microsoft Company की अब तक का यह सबसे बड़ा बदलाव था Window 95 में सभी version के मुकाबले में अधिक function के साथ लांच हुआ इसमें Start Button ,Start Menu ,Task Bar, तथा Long File Name को Support किया यह पहला विंडो था जो 32 बिट सपोर्ट किया पहले वाले सभी 16 बिट से अधिक नहीं होते थे इसे 15 august 1995 में लांच किया गया

Window 98

window 98, 15 may 1998, 15 May 1998 को निर्मित हुआ जिसे स्पेसली उपभोक्ता के लिए बनाया , और USB Devices के लिए USB Support तथा DVD ,USB Hubs ,USB mice को use किया गया तथा Back And Forword Button, Windows Explorer में Address bar जोड़ा गया

Microsoft Windows ME

यह विंडोज ,19 june  2000 को  निर्मित  किया जो 9x सीरीज का Last सीरीज था इसमें इंटरनेट एक्सप्लोरर 5.5, विंडो मीडियाप्लेयर 7 और न्य विंडोज़ मूवी मेकर सॉफ्टवेयर शामिल किया यह साधारण भी  था और  घरेलु उपयोग के लायक डिजाइन किया गया

Window 2000

माइक्रोसॉफ्ट में विंडोज 2000 को 17 February 2000 को मार्किट में रिलीज कर दिया इसमें एक साथ अधिक Devices को Plug और Play कर सकते थे Debragmenter and devices manager को भी add किया गया माइक्रोसॉफ्ट की Automatic  Updating के एक important Role Play की

Windows XP

यह वर्ष 2001 में रिलीज किया गया इसमें Plug और Play की option थी जिसकी वजय से और भी सरल बनाया था इसमें Help Support Option को भी जोड़ा वञे जिसकी मदद से आप Short Cut Key F1  को  प्रेस करके मदद ले सकते थे यह यूजर फ्रिन्ड्ली के कारण बहुत पॉपुलर हुआ इसमें सर्चिंग करना आसान हो गया था

Windows Vista

Vista सभी OS की तुलना में तेज open होता और Close भी होता था Start up and Shut Down की प्रक्रिया 10 second में पूरा हो जाता था इसे 30 junary 2007 को निर्मित किया  गया इसमें Better Display Design ,Video editing ,Media Player Photograph Customization को भी बेहतर तरिके से Updated किया

Windows 7

Windows 7 को vista के कुछ कमियों को देखते हुए 22 july 2009 में रिलीज किया गया था जिसे personal computer ,Desktop, Laptop, Notebook, टेबलेट के लिए वबनाया गया इसमें नई  फ्युचर बहुत अधिक जोड़ा गया तथा अधिक से अधिक यूजर फ्रींडली बनाने की कोशिस की गयी

window 7 में  यदि बहुत सारे window open  है तो एक से दूसरे पर जा सकते है विणा Close किये इसमें कैमरा प्रिंटर etc को भी जोड़ सकते थे इसके साथ कंट्रोल पैनल में भी कुछ न्यू फीचर ऐड किये गए

Window 8

विंडो 8 को माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष 2012 में घोषण किया Upgrodation के साथ माइक्रोसॉफ्ट में एक बार फिर बहुत बड़ी बदलाव की windows 8 के Graphical Display को पूरी तरह बदल दिया अब तक के सभी के तुलना में यह बहुत फ़ास्ट था साथ ही USB 3.0  Device Support भी दिया और टच फ्रैंडली स्क्रीन भी दी

की और फीचर जैसे News, Weather, Messenger, People Being, Microsoft App Store को भी जोड़ दिया

Windows 10

windows 10 को वर्ष 2015 में रिलीज किया गया इसमें बहुत से कमिया को सुधारा गया यह अब तक की सबसे Last Operating System है जिसमे समय समय पर Update मिलता रहता है यह इसकी खास बात है  तथा इसे windows में आप[ आपमें vcomputer को tablet mode में भी switch कर सकते है

Thanks…………

यदि आप को हमारा आर्टिकल आता  है तो शेयर करे और आप का कोई सुझाव हो तो commont box में जरूर दे

SiddhuGuru

Recent Posts

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…

1 year ago

सी डी एस क्या है Qualification क्या होनी चाहिए Age Limit क्या है

CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…

1 year ago

jio payment bank account open kaise kre

अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…

1 year ago

Cloud computing Kya hai,

Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…

1 year ago

Simple Save SBI Credit Card Benefits in hindi

Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…

1 year ago

B.A Course ( बी ए कोर्स ) क्या है , कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…

2 years ago