शेयर मार्किट क्या है,What is Share Market  in Hindi

share market kya hai

आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे कि शेयर मार्किट (Share Market kya hai ) है इस Topic में हम कुछ Basic चर्चा करने वाले है

इस दुनिया में हम सब लोग चाहते है कि हमारे पास अच्छा घर, महगी गाड़ी ,ब्रांडेड कपड़े और भी बहुत कुछ हम सब चाहते है जिससे हमारी जिंदगी अच्छी तरह से चले और हम सब एक खुशहाल जिंदगी जीये

तो इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम लोगो को पैसा कीआवश्यकता बढ़ती है यदि हमारे पास पैसा होगा तो लगभग वह  सभी वस्तुए होगी जो हम सब चाहते है बिना पैसे के हम सब कुछ भी नहीं कर सकते है

संसार में पैसा कमाने के बहुत से तरिके है कुछ लोग पैसा के लिए नौकरी करते है कुछ लोग पैसा के लिए Shop चलते है और कुछ लोग पैसो के लिए बिजनेस करते है

Read more : What is Bitcoin Click here

और कुछ लोग है जो अपनी जिंदगी में रिस्क पर देरो सरे पैसे कमाते है पर ये लोग अपने पैसे को किस जगह पर रिस्क लेकर बहुत सारे पैसे बहुत काम समय में ढेरो सरे पैसे कमाते है “वह है Share Market यानि Share Bazar में अपने पैसो को निवेश करके ढेरो सारे पैसा भटभट काम समय में बचा लेते है

आज के इस दुनिया में सायद ही कोई ऐसा होगा जो शेयर मार्किट के बारे में नहीं सुना होगा तो आज मई आप को बताउगा की Share Market  क्या होता है

What is Share Market in Hindi  शेयर मार्किट (बाजार) क्या होता है जानिए Hindi me

Share Market In Hindi : मानलिया चार दोस्तो  ने मिलकर एक बिजनेस स्टार्ट करने के लिए थोड़ा-तोडा पैसा लगाए और अब बिजनेस स्टार्ट किये

चारो दोस्तों का बिजनेस बहुत चलने लगा कुछ समय बाद बिजनेस से होने वाले प्रॉफिट को चारो ने बात लिया

What is share market in hindi

पुनः चारो ने पैसे लगाया और बिजनेस स्टार्ट किया इस बार चारो दोस्तों को प्रॉफिट न हो कर भनी का सामना करना पड़ा और चारो का पैसा दुब गया

तो (Share Market in Hindi )बस लगभग एहि होता है शेयर मार्किट में भी !

Share  Market में बहुत साडी कम्पनिया अपना शेयर बेचती है और हम लोग उस शेयर को खरीदते है

उस कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब हम लोग उस कंपनी के कुछ प्रतिशत का हिस्सेदार हो जाना है

शेयर खरीदने का मतलब क्या होता है (Share Market in Hindi)

अब शेयर खरीदने का मतलब उस कम्पनी में अपना पैसा निवेश किया अब हमारे पैसे को कम्पनी किसी जगह पर निवेश करती हैWhat is Share Market in hindi

उसके बाद यदि कम्पनी द्वारा लगाए गए पैसे से कम्पनी को प्रॉफिट होता है तो आप भी उस प्रॉफिट में हिसेदार होंगे

और यदि कम्पनी को घटा हुआ तो आपके लगाए गए पैसे भी दुब जाते है और आप को कुछ नहीं मिलता है

  • कम्पनी का शेयर कहा से ख़रीदते है (What is Share market in Hindi )

कोई भी कम्पनी  के शेयर को हम सीधे नहीं खरीद सकते है इसके लिए India में (BSE )बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE ) नाम की दो प्रमुख शेयर बाजार है झा पर हम सब लोग अपने शेयर को खरीदते है

शेयर मार्किट से शेयर खरीदने के लिए क्या-क्या होना चाहिए (Share Market In Hindi )

शेयर मार्किट से शेयर खरीदने के लिए सबसे पहला किसी Bank में एक Saving Account   चाहिए

  • Id Proof

आधार कार्ड , पैन कॉर्ड होना आवश्यक है
  • Demat  Accountशेयर खरीदने या बेचने के लिए आप के पास एक Demat Account होना चाहिए
  • Demat  Account  वह Account  है जिसके द्वारा हम सब शेयर को खरीदते या बेचते है
  • शेयर के पैसे इसी Demat Account  में रखे जाते है और प्रॉफिट होने के बाद आप के हिस्से का पैसा इसी Demat Account  में आता है
  • हमारा Demat Account हमारे Bank Account से जुड़ा होता है और हम सब अपने पैसे को Demat Account  के मध्यम से अपने Account  में Send  करते है
  • Demat   Account

यदि आप शेयर मार्किट में अपने पैसे को Invest करके आप भी पैसे कामना चाहते है तो आप Demat  Account  खुलवा सकते है

आज के समय में Demat Account  बहुत सरे Application Software के मध्य से खोले जाते है

जैसे —

  1.    Zerodha App Download के लिए Click करे
  2. Octafx App Download करने के लिए Click करे
  3. Grow App  को Download  करने के लिए Click  करे
या आप अपने Banke  में जाकर भी Demat  Account  खुलवा सकते है
  • शेयर मार्किट में पैसे Invest  करना(What is share market in Hindi)

  1. शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करना जितना आसान है उतना ही रिस्क से भरा हुआ भी होता है
  2. यदि आप के पास शेयर मार्किट के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप अपने पैसे को न Invest  करे क्योकि शेयर मार्किट में धोखे भी बहुत होते है
  3. किसी कम्पनी का शेयर ख़रीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेले वरना बहुत सी कम्पनीया फ्राड होती है आप उस कम्पनी के शेयर खरीदते है तो वह कम्पनी आप के पैसे लेकर भाग जाती है
  4. शेयर मार्किट के बारे में अधिक जानकारी के लिए Economic News Pepper या NDTV से जानकारी ले सकते है

 

आज के लिए इतना ही………..

  • आज के इस Topic पर बस इतना ही यदि आप को हमारी ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करे और कमेंट कर के हमे जरूर बताये आप को कैसा लगा
    यदि आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल चाहते है तो हमे कमेंट कर के जरूर बताये

Thanks….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *