Home

PayPal क्या है PayPal Account कैसे बनाये

आज के इस हिंदी आर्टिकल में हम PayPal के बारे में बात करने वाले है हम PayPal से सम्ब्नधित बहुत सरे समस्याओ पर बात करेंगे तो PayPal की सम्पूर्ण जानकारी को पाने के लिए हमारे Post को पूरा पड़े

PayPal क्या है

Internet के तरफ तेज रफतार से बढ़ती इस दुनिया में लोग बहुत एडवांस होते जा रहे हैआज के समय में कोई भी व्यक्ति (जो नौकरी,बिजनेस,दुकानदारी करता है ) पैसे Cass लेना नहीं चाहता है बल्कि सभी को अपने बैंक अकाउंट में पैसे चाहिए है पैसे को पाने के लिए हमे किसी न किसा किसी Payment Gateway की आवश्यकता पड़ती है

 

अगर आप India में कोई भी काम करते है तो आप के लिए ठीक है की सीधे बैंक अकाउंट में पैसे को पा सकते है

परन्तु अगर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन शॉपपिंग करना चाहता है या फिर किसी दूसरे देश से पैसा अपने अकाउंट में मांगने की ! तोउसके लिए किसी Third Party Gateway की आवश्यकता होती है जिससे पैसे को आसानी से पा सके

ऐसी सर्विस को उपलब्ध करने में PayPal  भी एक अच्छी Website है जिसके द्वारा दूसरे देशो से पसे मगाया या भेजा जा सकता है

पयपाल की ऐसे सभी सुविधाओं को पाने के लिए आप को पयपाल वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है और बैंक अकाउंट को उसके साथ जोड़ सकते है

 अर्थात

PayPal एक International Level पर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध करती है जिसके माध्यम से कैसलेस पेमेंट किसी भी देश से आसानी पूर्वक कर सकते है

बस इसके लिए PayPal अकाउंट होना आवश्यक होता है

PayPal Account बनाने के लिए कौन सा Document होना चाहिए

Bank Account यदि आप पयपाल पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो आप को बैंक अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है

Pan Card पयपाल पर अपना अकाउंट बनाने के लिए पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है लेकिन आप को इस बात को ध्यान देना होगा ही पैन कार्ड उसी हूँ होना चाहिए जिसका बैंक अकाउंट हो

Email Id PayPal पर account बनाने के लिए आप को एक Email Id होना जरूरी है Email Id  के बिना पयपाल पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे

इसे भी पढ़े

PayPal की स्थापना कब हुई और किसने की थी

पयपाल एक अमेरिकन कंपनी है जो दुनिया भर में ऑनलाइन पेमेंट भुक्तं की सर्विस देती है इसकी स्थापना December 1998 में  हुई थीऔर इसे लेविचिन, पीटर थिएल, ल्यूक नोज़क और केन होवेरी ने की थी।

PayPal Account कितने प्रकार के होते है

        पेपाल अकाउंट दो प्रकार का होता है

1 Individual Account-

इस अकाउंट से केवल आप पेमेंट को सेंड कर सकते है रेसिवि नहीं कर पाएंगे यदि आप को केवल पेमेंट सेंड काना है तो आप ये अकाउंट ओपन कर सकते है

2 Business Account

यह अकाउंट Business पर्पज के लिए होता है इस अकाउंट से आप पेमेंट सेंड कर भी सकते है और रिसीव भी कर सकते है

PayPal Account कैसे बनाये

अगर आप पेपाल पर अपना अकाउंट बनाने को सोच रहे है तो पेपाल पर अकाउंट बना सकते है उसके लिए आप को कुछ Step को Follow करना होगा  PayPal Account बन जायेगा

तो चलिए अब जानते है — कि PayPal Account कैसे बनाये

Step #1 सबसे पहले आपको पेपाल के ऑफिसियल वेबसइट पर जाना है

PayPal के Official Website पर जाने के लिए Click here पर Click करे

Step #2 पेपाल के website open होने के बाद आपको Sign up for free या Sign up का दो Button दिखेगा उसमे से एक पर आप Click कर देना है

Step #3 उस option पर Click करते ही Join PayPal Today for Free लिखा दिखेगा और उसके निचे दो प्रकार के Account Type दिखेगा

1 Individual Account

2 Business Account

आप Business Account Type Choose करेंगे और Next पर Click कर देंगे

Step #4 अब आपके सामने दो Option choose करने को कहेगा

1 IM looking to accept payment

2 My annual sales valume is

आपको इन दोनों ऑप्शन पर Click करके अपने अनुसार Choose कर लेना है फिर Next पर Click करेगे

Step #5 अब Email Id fill करने को कहेगा आप Email Id डालेंगे फिर Sumit Button पर Click करेंगे

Step #6 अब आप को Describe your business लिखा देखने को मिले जायेगा इसके नीचे Business Type दिया रहेगा आप को इस पर Click करके अपने अनुसार Choose कर लेना है

      आप Individual भी choose  कर सकते है

इसके निचे और भी कई सरे Box दिखेगा जिसमे कुछ Detail भरनी होगी

जैसे – Produet or service keyword

         Purpose code

         Personal Pan

         PayPal  CC statement name

इन सबको भरने के बाद Sumit पर Click कर देना है

Step #7  इसमें आप को अपना पर्सनल डिटेल डालना होगा

जैसे – First Name

         Middle Name

         Last Name

         Nationality

         Date of Birth

         Mobile number

पर्सनल डिटेल Fill करने के बाद Agree and Continue पर Click कर देना है

Step #8  अब आप को अपना Email Box Check करना है उस पर एक mail send किया गया होगा पेपाल के द्वारा

उसको ओपन करना है और Password दाल कर अपना Email Id Conform कर लेना है

आप का अकाउंट बन चूका है अब आप को अपना  Bank Account ,Debit Card & Credit Card में से एक Card को Add करना होगा

ये सब होने के बाद पेमेंट रिसीव या सेंड दोनों कर सकते है

PayPal काम कैसे करता है

पेपाल से पैसे किसी को भेजने के लिए केवल उस व्यक्ति का Email Address चाहिए

पेपाल से पैसे लेन देन करने के लिए आप को किसी से Bank Account ,IFSC Code न ही लेने की जरूरत है न ही देने की जरूरत है

किसी से पेमेंट लेना है या किसी को देना है तब आप उस व्यक्ति का Email Address ले या उसे अपना Email Address दे सकते है

तो आज के इस लेख में आप ने क्या सीखा

हम आसा करते है की आप को हमारा यह लेख paypal क्या है और  paypal accountकैसे बनाये आप सभी लोगो को जरूर पसंद आया होगा मै अपनी तरफ से पूरी कोसिस करता हु की आप सभी के जरूरत की जानकारी आप सभी तक अच्छे तरिके से पहुचाऊ ताकि आप लोगो को किसी और Site पर जाने की जरूरत न पड़े

और आप लोगो की समय की बचत भी हो सके और अच्छी तरिके से पुरे Details में जानकारी भी मिला जाये
यदि आप लोगो हमारा या Article पसंद आया है या आप के मने कोई भी डाउट्स है तो आप हमे Comment कर के बता सकते है
आप सभी को हमारे Website- siddhuguru.com पर visit करने के लिए आप सभी का दिल के गहराइयों से बहुत-बहुत प्रेम पूर्वक धन्यवाद…………..

SiddhuGuru

Recent Posts

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…

1 year ago

सी डी एस क्या है Qualification क्या होनी चाहिए Age Limit क्या है

CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…

1 year ago

jio payment bank account open kaise kre

अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…

1 year ago

Cloud computing Kya hai,

Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…

1 year ago

Simple Save SBI Credit Card Benefits in hindi

Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…

1 year ago

B.A Course ( बी ए कोर्स ) क्या है , कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…

2 years ago