Home

बिटकॉइन क्या है पूरी जानकारी हिंदी में जाने What is Bitcoin in Hindi

 

What is Bitcoin in Hindi )आज के इस आर्टिकल में आप बिटकॉइन (Bitcoin) के बारे में जानेगे

  1. Bitcoin क्या है
  2. बिटकॉइन के अविष्कारक कौन थे
  3. बिटकॉइन(Bitcoin) कितना Secure है
  4. इस क्रिप्टो करेन्सी की Value कितनी है
  5. Bitcoin को खरीदने के लिए क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए
  6. इस Bitcoin को कैसे ख़रीदे
  7. Bitcoin को किस टाइम खरीदना चाहिए
  1. Bitcoin क्या है(What is Bitcoin in Hindi)

आज कल दिन प्रतिदिन Bitcoin लोगो के बिच बहुत प्रचलित होता जा रहा है यह नाम सुनते ही हम लोग इसे जाने की कोशिस करते है की आखिरकार यह होता क्या है तो आज हम आप को बतायेगे की Bitcoin क्या होता है Bitcoin in Hindi

  • यह एक Crypto Currency है इसे Digital Currency या Internet Currency भी कहते है यह एक ऐसा Currency है जिसे हम न तो आपने हाथो से स्पर्श कर सकते है,न ही इसे देखा सकते है न ही हम इसे अपने Wallet में Store कर सकते है क्योकि यह कोई Note या Coin नहीं है इसे हम केवल Internet के माध्यम से ही इस्तेमाल कर सकते है

Read more :What is share market in hindi Click here

इसे रखने के लिए Bitcoin Wallet की जरूरत होती है हम Internet के माध्यम से हम बहुत सारे Application Software पर अपना एक Account बनाकर उस बिटकॉइन को रख सकते है

  • (What is Bitcoin in Hindi) Bitcoin के अविष्कारक कौन थे

बिटकॉइन का अविष्कार 9 जुलाई सन 2009 में आज से 12 साल पहले हुआ था तथा Bitcoin के अविष्कारक का नाम सन्तोषी नकामोति है

  • शुरू -शुरू में Bitcoin का Value बहुत कम था इतना काम की यदि आप को एक पिज्जा लेना होता था तो हमे बहुत सारे Bitcoin देने पड़ते थे परन्तु आज Bitcoin का Value बहुत बढ गया है आज के समय में यदि हम एक Bitcoin को देकर पिज्जा के तो हमे बहुत सरे पिज्जा मिलेंगे इससे आप अंदाजा लगा सकते है की Bitcoin कितना पॉपुलर लोगो के बिच में !
  • बिटकॉइन कितना Secure है(What is Bitcoin in Hindi)

अब बात करते है इसकी Secure होने की !
यह एक Secure Currency है इस पर किसी सरकार की या किसी Authority का कोई Control नहीं रहता है

Bitcoin Currency को ना ही Hack किया जा सकता है और न ही इसके Transaction को Track किया जा सकता है

  • Track

जब हम किसी Bank से पैसा Send करते है या कोई पैसा हमारे Account में Send करता है तो Bank उस Transaction को Track कर लेता है जोकि Bank एक Authority है

  • जब की इस में ऐसा कुछ भी नहीं होता है जिसको आप Bitcoin Send करते है उसका भी पता नहीं लगाया जा सकेगा है इसका रीजन यह है की Bitcoin का Transaction किसी एक System पर Store न होकर दुनिया के Computer System पर Store होता है इसे Hack करना या Track करना Impossible है
  • बिटकॉइन की Value कितनी है (What is Bitcoin in Hindi)

आज के Date (2021 ) में Bitcoin की Value ली बात करे तो इस Time Bitcoin की Value Indian रूपये के हिसाब से लगभग 4139056 रूपये है

  • तो आप कहेगे की  हम इसे खरीद ही नहीं सकते है
    जी आप बिलकुल खरीद सकते है जैसे Indian रूपये में 1 रूपये =100 पैसे होते है वैसे ही Bitcoin में 1 Bitcoin = 10 करोड़ सन्तोषी होता है तो आप बिलकुल खरीद सकते है
  • Bitcoin को By कैसे कर (What is Bitcoin in Hindi)

इस क्रिप्टो करेन्सी को खरीदने के लिए सबसे पहले आप के पास कुछ Important Document होने चाहिए

  1. वोटर ID Cord
  2. आधार Cord
  3. पैन कॉर्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. बैंक अकाउंट

अब आप को Zebpay Bitcoin नाम एक Application Install करना होगा अपने फ़ोन में और अपना Account बनाना होगा
Application का Interface कुछ ऐसा होगा इसे डाउनलोड करने के लिए यह Click करे

  • When to buy bitcoin :बिटकॉइन को कब खरीदे

Bitcoin एक ऐसा Currency है जिसका Value हमेसा घटता बढ़ता रहता है तो जब इसका value घटा हो तो खरीद ले और जब बढ़ जाये तो बेच दे

आज के इस Topic पर बस इतना ही यदि आप को हमारी ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करे और कमेंट कर के हमे जरूर बताये आप को कैसा लगा
यदि आप किसी टॉपिक पर एशा आर्टिकल हमे कमेंट करे

Thanks….

 

SiddhuGuru

Recent Posts

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…

1 year ago

सी डी एस क्या है Qualification क्या होनी चाहिए Age Limit क्या है

CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…

1 year ago

jio payment bank account open kaise kre

अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…

1 year ago

Cloud computing Kya hai,

Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…

1 year ago

Simple Save SBI Credit Card Benefits in hindi

Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…

1 year ago

B.A Course ( बी ए कोर्स ) क्या है , कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…

2 years ago