आज के लेख ने हम आप को बताने वाले है VPN यानि Virtual Private Network के बारे में ! इसके पहले आप को VPN (Virtual Private Network) के बारे में नहीं पता , तो कोई बात नहीं है इस आर्टिकल में VPN Kya hai ,VPN के फायदे क्या है , VPN कैसे काम करता है, इसका इस्तेमाल करना चाहिए की नहीं हारना चाहिए, VPN के नुकसान क्या है, इन सभी टॉपिक के बारे में अच्छे से बतायेगे VPN in hindi me !
Table of Contents
दोस्तों यदि आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर के यूजर है तो Internet जरूर इतेमाल करते होंगे इसमें आप को भी इस बात का डर बना रहता होगा की कहि मेरा डाटा चोरी न हो जाये ऐसा मई क्यों कह रहा हु क्योकि आप बहुत बार सुने होंगे की किसी Hacker ने किसी की Device को Hack कर डाटा चोरी कर लिया , तो ऐसे में अपने डाटा को कोई कैसे सुरच्छित रखे इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए VPN(वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का निर्माण किया गया है
VPN या फिर Virtual Private Network यह एक प्रकार का नेटवर्क होता है, यह एक ऐसा Network Technology है जिसे आप का पर्सनल डाटा इंटरनेट के जरिये किसी Hacker से Hack होने से Safe रखता है ,साथ ही यूजर के Location और Identity को भी छिपाने में बहुत अच्छा कारगर साबित होता है, जिससे हमारे Smartphone, या laptop के अंदर पड़े डाटा को लीक होने से बचता है ,यानि की आप इंटरनेट पर आप क्या access कर रहे है इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने देता है
वीपीएन (VPN) पूरा नाम “वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क” (Virtual Private Network) होता है किसके द्वारा Public and Private Network को सुरक्षित रखने में एक माध्यम का कार्य करता है जिससे internet को Access करते समय डाटा को सिक्योर रखता है !!आगे वीपीएन (VPN) से संबंधित और भी बाते करेंगे जिससे आप के सरे डाउट किलियर हो जायेगा
VPN का सबसे महत्वपूर्ण काम है आप के डाटा को सिक्योर रखना है इसके साथ साथ VPN (वीपीएन ) use करने के फायदे ये है की यदि आप के Country में यदि कोई Website या App को वैन कर दिया गया है तब आप उसको Access नहीं कर पते है लेकिन यदि आप उस Website या App को Access करना चाहते है उसके लिए VPN (Virtual Private Network ) की मदद से बिलकुल आसानी से Access कर सकते है
आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी Browser open कर के उसमे कोई भी URL type करते Search करते है तो आपका Request, ISP (Internet Service Provider) के पास पहुँचता है ीासे आप का Location, Identity, Device ID जैसी सारा डाटा को चेक किया जाता है फिर आप को उस Website पर जोड़ा जाता है तब आप उस Website जानकारी कलेक्ट कर पाते है जिससे आप की पहचान नहीं छुपती है और आप का डाटा चोरी होने का पूरा पूरा संभावना रहता है लेकिन VPN का use करने से कोई प्रॉब्लम की बात नहीं रहती है
वैसे तो देखा जाये तो वीपीएन के बहुत सारे फायदे है जिसे डिफाइन करना इतना आसान नहीं है पर फिर भी कुछ फायदे के बारे में बतायेगे जिसको हर एक Virtual Private Network User को जानना चाहिए
1 . आज के टाइम पर बहुत से लोग अपने Privacy को लेकर चिंतित रहते है तो उनके लिए ये बहुत अच्छा option है जिसकी help से वो लोग अपनी वास्तविक Identity ,Location को है इसके साथ IP Address को भी Hide कर सकते है
2. यह आप हो Hacking और Data की चोरी होने से बचाती है क्योकि VPN आप को इंटरनेट की स्क्यूरटी देने में सहायता करता है
3. अगर आप किसी भी Website या App को Access करने में असमर्थ हो जाते है (जैसे की India में Pubg Game, Hello App, TikTok, etc बैन है ) लेकिन यदि आप इसका use करना चाहते है तो VPN के जरिये कर सकते है बिना किसी मुस्किलो का सामना किये
4. VPN के आप खुली आजादी के साथ इंटरनेट का पूर्ण आनंद लेसकते है आप बिलकुल स्वतंत्र रहेगे आपको कोई ट्रैक नहीं कर सकता है की आप खा से इंटरनेट को Access कर रहे है
1. अगर VPN सर्वर Free use करते है या फिर कोई बेहतर VPN नहीं इतेमाल करते है तो आप को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पर सकता है और सीसीए सकता है की VPN की आप का डाटा छूटा सकता है
2. VPN का का use करने वाले को internet slow speed का सामना करना पड़ सकता है
तो दोस्तों मेरी पूरी कोई है मई आप तक VPN से संबधित सरे सवालों का जबाब दिया है हमे उम्मीद है आप को ये लेखा अवश्य पसंद आया होगा
तो VPN kya hai को अपने दोस्तों तक शेयर करे और हमारा पोस्ट कैसा लगा comment Box में बताये यदि कोई सवाल है तो हम से Comment में पूछ सकते है है
NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…
CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…
अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…
Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…
Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…
बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…