UPI क्या होता है, UPI के फायदे क्या है, इसका use कैसे करे

UPI kya hai :आप सभी तो upi in hindi  के बारे में बहुत लोगो से सुना होगा, यूपीआई के बारे में थोड़ा बहुत जानते भी होंगे और इस्तेमाल भी करते है परन्तु यदि नहीं पता है कि- UPI क्या होता है, UPI के फायदे क्या है, इसका use कैसे करे।तो इसमें कोई दिक्क्त की बात नहीं। आज के आर्टिकल में upi से जुडी सारी Topic पर चर्चा  करने वाले है फिर upi kya hai hindi को पढ़ कर सारे डाउट किलियर हो जायेगे, किसी दूसरी Website पर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगा।

Upi kya hai यूपीआई क्या है

UPI online Payment करने की सुविधा है इसके मददत से आप कही भी अपने पैसे को सेंड कर सकते है यदि आप अपने रिस्तेदारो को या अपने दोस्तों को पैसा Send करना चाहते है तो वाप कर सकते है या फिर किसी वस्तु का Payment करना हो, online ही UPI की Help से कर पाएंगे

UPI की सबसे शानदार/बेहतरीन बाते की किसी भी प्रकार का Payment जैसे कि यदि आप online sopping Flipkart, Amazon या Online Sopping  कि कोई भी Website पर कुछ ख़रीदारी करते है तो यूपीआई के थ्रू पेमेंट कर सकते है।

UPI येही तक सिमित नहीं है।

यूपीआई का पूरा नाम UPI Full Form

UPI फुल फॉर्म :  इसका पूरा नाम Unified Payments Interface /यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस होता है

UPI को किसने

Upi sopport bank यूपीए को सप्पोर्ट करने वाले बैंक

  1. IndusInd Bank
  2. Axis Bank
  3. Canara Bank
  4. Catholic Syrian Bank
  5. Yes Bank PSP & Issuer
  6. RBL Bank
  7.  Central Bank of India
  8.  State Bank of India
  9.  HSBC
  10.  Bank of Baroda
  11.  Kotak Mahindra Bank
  12.  Andhra Bank
  13.  IDFC Bank
  14.  Karnataka Bank
  15.  Punjab National Bank
  16.  South Indian Bank
  17.  United Bank of India
  18.  Vijaya Bank
  19.  Union Bank of India
  20.  UCO Bank
  21.  Oriental Bank of Commerce
  22.  DCB Bank
  23. Federal Bank
  24.  ICICI Bank
  25.  TJSB Sahakari Bank
  26. Bank of Maharashtra
  27.  Allahabad Bank
  28.  HDFC Bank
  29.  Standard Chartered Bank
  30.  IDBI Bank

UPI का Ues /इस्तेमाल कैसे करते है

अगर आप इसका USE/इस्तेमाल करना चाहते है तो इसकेलिए  Google Play store पर बहुत सरे application मिल जाएँगे जो UPI Support करते है इसने से कोई Download कर Install कर ले।

  • Google Pay
  • Phone Pay
  • BHIM App 
  • Paytm
  • Amazon App

upi काम कैसे करता है

जब यूपीआई की सर्विस नहीं थी तब हम लोगो को पैसा send करने के लिए Bank Account, IFCE Code, Account Holder Name की आवश्कता होती थी। उसके बाद हम अपने बैंक में जाकर या Inter Net Banking से Money Transfer करते थे जोकि इस  समय भी बहुत था। परन्तु UPI Money Transfer के लिए बेहद आसान और बढ़िया  तरीका है

इसमें Email Address की तरह एक Virtual ID होता है यह हर User का अपना अलग-अलग रहता है जिसकी मदद से पैसा भेजा जा सकेगा। जिस किसी को पैसा send करना है उस व्यक्ति की केवल UPI Id की जरूरत होगी फिर आसानी से पैसा को Transfer कर सकेंगे।

सबसे खास बात है की इसमें समय Maximum 1 minute से काम ही लगता है और पैसा एक Account से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।  यूपीआई की सबसे अच्छी बात ये है कि 24 Hours सप्ताह के 7 तो दिन और साल के 365 दिन work करता है कभी भी किसी  समय पैसा सेंड करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *