Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online Apply !स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने जन हिट में फिर से प्रधानमंत्री शौचालय योजना शुरू किया है। जिसमे गरीब नागरिक व जिसके घर में शौचालय नहीं था और वह फ्री में शौचालय बनवाना चाहता है। उसके लिए सरकार ने मुफ़्त में शौचालय बनाने के लिए 12000 हजार का अनुदान दे रही है। जितने भी लोग इस योजना का लाभ लेने की उत्सुक है। उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
तो जो लोग शौचालय के लियाआवेदन करना चाहते है, शौचालय फ्री मेंबनवाना चाहते है या जितने भी लोग सोच रहे की हमे यह लाभ चाहिए वे सभी इस पोस्ट में लिखा लेखा ध्यान से अवश्य पढ़े। शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें? ,Swachh Bharat Mission Toilet Application Form!
Table of Contents
स्वच्छ भारत मिशन के तहत अगर प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ लेना चाहते है।तो उसके लिए दो तरीका है जिससे योजना का लाभ पा सकते है
1 – अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से ऑनलाइन आवेदन करके।
2 – अपने ग्राम के सरपंच से सम्पर्क करने होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Swachh Bharat Mission के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर फ्रॉम को भरना होगा।
1 – जिस के नाम से स्वच्छ भारत अभियान शौचालय योजना का लाभ लेना है उस का आधार कार्ड होना चाहिए
2 – बैंक पासबुक
3 – पास पोर्ट साइज फोटो
4 – मोबाइल नंबर
5 – पैन कार्ड या वोटर कार्ड
6 – आय प्रमाण पत्र
7 – गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड होना चाहिए
आवेदनकर्ता के पास ये सभी document है तो वह फ्री शौचालय के लिए फ्रॉम भर सकता है
1 – जो BPL या APL राशन कार्ड धारक है सरकार से शौचालय के लिए पैसे कैसे प्राप्त करें।
2 – स्वच्छ भारत मिसन (swachh bharat mission gramin toilet online apply 2023) योजना के तहत केवल वही लोग इसके पात्र होंगे जिसके पास पहले से शौचालय नहीं होगा या किसी भी अन्य शौचालय योजना का लाभ न पाया हो।
3 – प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए पात्र वही सब होंगे जितने भारत के नागरिक गरीबी रेखा से नीचे आते है
4 – जो एक बार फ्री शौचालय योजना का लाभ पाचुके वह इसके पात्र नहीं होंगे
प्रधानमंत्री शौचालय योजना (pm Swachh yojana online registration) के तहत आवेदन करता के बैंक अकाउंट में 12000 हजार रूपये का अनुदान राशि दिया जायेगा
Swachh Bharat Abhiyan 12,000 का लाभार्थी होने के लिए आप को Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online Apply को करने के लिए Swachh Bharat Abhiyan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
आपको home page पर Citizen Corner का menu देखेगा उसपर जाये उसमे Application from for IHHL का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करे।
आप login पेज पर आ चुके है यहा पर लॉगिन करने के लिए Registration करना होगा।रजिस्ट्रेशन करने के लिए Citizen Registration पर क्लिक करे।
रेजिट्रेशन करते समय –
Mobile Number
Name
Gender
Address
State Name और लास्ट में Captcha Code भरने को दिया जायेगे ये सभी Details भर कर सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करेंगे। कम्पलीट होते ही मोबाइल नंबर पर Password send कर दिया जायेगा।
आप का रजिस्ट्रेशन Successful होजायेगा और एक Refence नंबर मिल जायेगा एहि से अपना स्टेटस भी देखा सकेंगे।
NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…
CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…
अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…
Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…
Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…
बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…