Banking

sbi bank online account opening zero balance in hindi 2021

इस लकडाउन में बैंक जाकर अकाउंट ओपन कराना बहुत ही रिस्क का काम है लेकिन आपको कोई टेंसन लेनी की जरूरत नहीं ,आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करा सकते है

बैंक जाने की जरूरत भी नहीं रहेगा आप अपने मोबाइल फ़ोन से Video Call KYC के माध्यम से फुल KYC भी पूरा कर सकते है आप को kyc के लिए भी बैंक जाने की जरूरत नहीं रहेगी  sbi bank online account opening zero balance in hindi I

SBI Digital Account में क्या सुविधा दिया जाता है

इस अकाउंट के द्वारा आप को सभी सुविधा का लाभ दिया जाता है

जैसे –

  1. Internet Banking
  2. Mobile Banking
  3. UPI Service
  4. Cheque Book
  5. Debit Card

PayPal क्या है PayPal Account कैसे बनाये

येसभी Facility मिलेगी ओभी बिना किसी लिमिट के!

तो आज के इस आर्टिकल में मई आप को State Bank of India online Account open का पूरा Process बताने वाला हु

SBI Online Account Open करने के लिए डॉक्यूमेंट और दस्तावेज

आप को sbi bank online account opening zero balance करने के लिए निचे बताये गये दस्ताबेज की आवश्यकता होगी

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • email id
  • mobile number
  • सादे पजे पर अपना सिगनेचर

SBI अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले ! स्टेट बैंक में डिजिटल अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

State Bank of india में Zero Balance Account open करने के लिए आप को YONO application download करना होगा

  • सबसे पहले आप को YONO एप्लीकेशन ओपन करना होगा और New to SBI पर Click करना होग

 

  • इसके बाद आपको Open Saving Account पर click करना होगा

  • यह पर आप को दो ऑप्शन मिलेगे इसमें यदि आप With branch visit पर click करते है तो आप को Bank में जाना पड़ेगा और यदि आप branch जाये बिना Account open करना चाहते है तो without branch visit ऑप्शन Choose करेंगे
  • इसमें आप को दो Account Type मिलेंगे
  1. Insta plus Saving Account –(इसमें आप को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं रहे गी)
  2. Insta Saving Account — (इसमें आप का अकाउंट तो ओपन हो जायेगा परन्तु आप को KYC करने के लिए बैंक जनपदेगा)

इसलिए आप पहला ऑप्शन choose करे

  • अब Start a New Application पर click करना है और Next कर देना है

  • अब आप एक मोबाइल नंबर डालेंगे और submit करेंगे तो आप के मोबाइल नंबर पर OTP सेंड कर दिया जायेगा

OTP डाले और submit पर click करे

  • इसकेबाद आप को एक यूनिक पासवर्ड बनाना है और Security Question पर click कर के select करे और उसका आंसर देना है
  • अब यदि आप टेक्स पे नहीं करते है तो पहले ऑप्शन पर टिक करेंगे नहीं तो दूसरे ऑप्शन पर टिक करेंगे और next पर click करेंगे
  • अब term को agree करेंगे और next पर click करेंगे
  • अब आप को aadhaar number या virtual id डालना होगा और gate otp पर click करेंगे
  • आप के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर otp सेंड किया जायेगा उसको फिल करे और submit पर क्लिक करेंगे

Driving License के लिए online आवेदन कैसे करेOnline Driving License Apply (in Hindi)

  • आप के आधार से नाम और gender लेलेगा, बस आप को Next करना होगा
  • अब आप को State, District ,Village/Town select करेंगे और Next करेंगे
  • पैन नंबर डालेंगे और Next करेंगे आप के फोटो लेलेगा आप Next पर click करेंगे
  • अब आप को कुछ परसनल डिटेल देनी होगी
  • अब अपना बैंक ब्रांच चूज करना होगा जिस भी ब्रांच में अकाउंट आपने करना चाहते है
  • इसके बाद टर्म और कंडीशन को accept करना होगा फिर Next करे आप के मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP सेंड किया जायेगा
  • इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड पर क्या नाम चाहते है उसे डालेंगे फिर Next करेंगे तो आप को एक टोकन नंबर मिल जायेगानिर्देश– इसके बाद video KYC करना होगा video KYC करते समय आप अपना id proof अपने पास ही रखे क्योकि video में आप को अपना id proof दिखाना होता है

डेबिट कार्ड चेक बुक आप के एड्रेस पर भेज दिया जायेगा इसमें आप को पासबुक नहीं मिलती है

अकाउंट ओपन करते समय किसी भी प्रकार का एरर आने पर क्या करे

  • किसी भी प्रकार का एरर आने पर आप को फिर से अपना yono application ओपन करना होगा
  • उसकेबाद आप New to SBI परे click करना होगा
  • फिर Open Saving Account पर click करना होगा
  • उसके बाद With branch visit पर click करना होगा
  • इसके बाद Insta plus Saving Account पर क्लिक करना होगा
  • अब आप को Resume Application पर click करेंगे तो आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दलेगे तो आप वही पर पहुंच जायेगे जहां पर आप का एप्लीकेशन बंद हुआ था

Thanks……..
आप को हमारा यह पोस्ट sbi online account opening zero balance in hindi कैसा लगा आप हमे कमेंट करके जरूर बताये और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर लिखे हमारे इस पोस्ट को शेयर करे

SiddhuGuru

Recent Posts

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…

1 year ago

सी डी एस क्या है Qualification क्या होनी चाहिए Age Limit क्या है

CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…

1 year ago

jio payment bank account open kaise kre

अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…

1 year ago

Cloud computing Kya hai,

Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…

1 year ago

Simple Save SBI Credit Card Benefits in hindi

Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…

1 year ago

B.A Course ( बी ए कोर्स ) क्या है , कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…

2 years ago