PNB Account Opening Online: यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के खता धारक बनना चाहते है तो आप के लिए बहुत ही खुश खबरि की बात हैअब आप पंजाब नेशनल बैंक में बिना जाये आप अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते है वो भी एक छोटा सा Video KYC के माध्यम से कुछ ही समय में आसानी से और आप का बैंक अकाउंट कुछ ही मिनट में प्राप्त हो जायगा
इसके साथ -साथ यदि आप चेक बुक, ATM Card के लिए Apply करते है तो आप का चेक बुक ,ATM Card कुछ दिनों के अंदर आप के पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाता है वो भी बिना किसी दिक्कत या परेशानी के
और आप को बैंक में भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
तो किस तरीके से आप अपना पंजाब नेशनल बैंक में Saving Account खुलवा सकते है इसके बारे में हम आपको इस हिंदी आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ
तो चलिए शुरू करते है ——
सबसे पहले हम बात कर लेते है Document की
पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आप के पास आधार कार्ड , पैन कार्ड ,मोबाइल नम्बर होना आवश्यक होता है इसके वगैर आप अकाउंट नहीं खोल सकते है
आप का मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आप को pnbindia.in पर जाना है
pnbindia.in पर जाने के लिए आप Click here पर Click करे
जैसे क्लिक करेंगे आप को कुछ इस तरह है Window देखने को मिल जायेगा
इस menu पाए जाने के बाद आप को Saving Account with video KYC पर आप click करेंगे तो एक नई window ओपन हो जायेगा
चेक बॉक्स को Select करके Proceed पर Click कर देते है
Proceed पर Click करते ही आप को कुछ इस तरह का Page दिखेगा
जैसे ही आप Proceed पर Click करते है आप के Mobile Number पर एक OTP send कर दिया जाता है उस OTP को आप fill up करके Verify & Proceed पर Click कर देना है
NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…
CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…
अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…
Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…
Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…
बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…