अगर आप को पैसो की बहुत जरूरत है। आप काफी जगह कोशिश कर चुके है। लेकिन आप को पैसा नही मिला है। तो अगर आप लोन लेना चाहते है। या लोन लेने को सोच रहे है।और आप को नही पता की लोने कैसे मिलेगा। तब यह आर्टिकल आप के लिए है। इसे Read करने के बाद आप लोन पा सकते है।
Nira Lone App in Hindi से आप अपने फ़ोन से कुछ ही समय में ले सकते है। बस लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है।
Table of Contents
नीरा एप्प क्या है What is NIRA NIRA Finance
Nira एप्प ऑनलाइन Lone (डिजिटल लोन) Lending Platform है। जिससे कोई भी व्यक्ति लोन ले सकते है। Nira Lone App से कुछ ही Time में बहुत आसानी से लोन पास हो जाता है।उसके बाद पैसा सीधे बैंक अकाउंट में Credit हो जाता है। NIRA personal loan app से 5000 रूपये से 1 लाख रूपये तक मिल सकता है।
NIRA कुछ लेंडिग प्लेटफार्म के साथ जुड़कर personal loan देने का कार्य कर रही है।इसको अभी तक 5 मिलियन से अधिक लोगो ने अपने Mobile Phone में Install करके Use कर रहे है। NIRA personal loan के Play Store पर 4.4 की रेटिग मिल गया है ।
तो अगर आप चाहते है NIRA Finance से व्यक्तिगत लोन लेना तब आप आप इससे जुड़ी सभी इनफार्मेशन को जान ले। फिर आप व्यक्तिगत लोन ले सकते है।
नीरा एप के मालिक कौन है।। Who is the owner of NIRA
Finance Company NIRA को दो लोगो ने मिलकर बनाये है Rohit Sen and Nupur Gupta ने मिलकर बनाया है। इसके CEO (Co- Founder) रोहित सेन और Co-Founder नुपुर गुप्ता है।अब आप को पता चल गया। NIRA App के मालिक कौन है तो जानते है। निरा से Personal Loneकैसे ले।
नीरा एप्प से पर्सनल लोन कैसे ले। How to get personal loan from nira app.
निरा एप से व्यक्तिगत जरूरत (Personal) लोन लिया जाता है। इस एप से लोन लेना बेहद आसान है। यह विना किसी पेपरवर्क ,Hidden Chargeके Online प्रक्रिया (Digital Process) से अप्लाई करके lone प्राप्त कर सकते है।
निरा लोन एप से Instance lone लेने के लिए बताये गये प्रक्रिया को Fallow करे, और अपना personal lone प्राप्त करे।
- अपने फोन में Google Play Store को Open करके नीरा एप्लीकेशन को डाउनलोड करे
- डाउनलोड होने पर उसे ओपन करे। अपने अनुसार Languageको Selectकर के Ok करे।
- अब आप को Check Your EMI Amount का पेज open होगा। Lone Amountऔर Tenure Select करके Procced करना है।
- अब कुछ Question आपके सामने Display होगे। उसे Read करे और Apply Now वाले आप्शन पर क्लिक करे
- यह आप से Personal Information ,Mobile Number, location Camera Access करने के लिए Permission मागेगा। उसे Allowकरे। Privat Policyवाले Box को टिक करके Okay, I Understand पर click करे।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे। जो आधार से link हो। Get OTP करे। और OTP डालकर Verify करके Register Button पर click करे।
- अब आप अपनी पर्सनल इनफार्मेशन FILL करे।जैसे –
- Salaried है या Self Employed है।
- अपनी सैलरी कैसे लेते है बैंक में या कैश लेते है।
- आप हर महीने कितने रूपये कमाते है।
- आप का नाम आधार के अनुसार।
- जन्मतिथि क्या है आप की।
- ईमेल आईडी क्या है।
- मोबाइल नंबर।
- जिस आप जहा रहते है वहा का पुता पता पिन कोड के साथ भरना होगा।
- आपकी जेंडर क्या है Male / Female।
- आप की सदी हुई है या आप अभी अकेले है।
ये सब पर्बसनल जानकारी भरने के बाद Processed वाले आप्शन पर ओके कर देना है।
- अगर आप लोन पाने के लिए Eligible है। तब अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करके KYC Complete कर लीजिये। और 24 घंटो के अंदर आप के बैंक अकाउंट में पैसा आ जायेगा।
यदि आप का लोन पास नही होता है। या फिर इसके लिए एलिजिबल नही पाए जाते है तो आप 2 महीने के बाद फिर से अप्लाई कर सकते है ।
नीरा एप की योग्यता क्या है Nira Lone Eligibility
यदि आप इस application के कुछ अपनी नियम ( ) है। जिने आप को पूरा करना होगा। तब आप लोन पा सकते है। तो चलिए जानते है योग्यता के बारे –
- भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आप की उम्र सीमा (21 – 65) वर्ष से अधिक नही होना चाहिए ।
- आप का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आपके पास आप का कोई स्रोत होना चाहिए और यह 12 हजार रूपये से कम नही होना चाहिए।
- अपने काम में 6 महीने का अनुभव होना चाहिए। आप का सिविल स्कोट कम से कम 681 होना चाहिए।
NIRA से लोन के लिए दस्तावेज
- व्यक्ति का पैन कार्ड होना चाहिए
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- कम से कम पिछले तीन महीने का सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए
- एक self फोटो भी आवश्यक है
Contact Details & Customer care Number
निरा फाइनेंस से किसी तरह लोन सम्बन्धित जानकारी या किसी तरह का पूछताछ करने के लिए कई प्रकार से कांटेक्ट कर सकते है जानकारी इसके बारे में निचे दिया है
- ईमेल आईडी
- Official Website
- WhatsApp Number
नीरा एप्प की विशेषताए
इसकी विशेषता विभिन है
- व्यक्ति को किसी एजेंट (दलाल ) या बैंक में जाने की कोई जरूरत /आवश्यकता नही पड़ती है
- घर बैठे इसकी साडी प्रकिया ऑनलाइन मोड़ से हो जाती है
- कोई दस्तावेज कही पर भेजने या देने की कोई जरूरत नही पड़त है
- कम सी कम कागजी कार्यवाही पूरा करना होता है
- आप को किसी तरह का गारंटर या सिक्योरिटी देने की कोई जरूरत नही होता है
- लोन अप्लाई करने के कुछ देर बाद पैसा आप के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है फिर इसका यूज़ कर सकते है
- क़िस्त का भुक्तान आने हिसाब से कर सकते है
- यह कम व्याज लेटी है
- 24*7 कभी भी किसी समय अप्लाई कर सकते है
- लोन चुकाने का समय 3 महीने से 2 साल तक का रहता है
nira लोन पर कितना व्याज देना होता है
अगर कही से लोन लेते है तो वह कंपनी कुछ व्याज लेती है वैसे की निरा व्याज लेती है और यह 2 % से 3 % होती है साथ 18 % GST हर महीने देना होता है
B.A Course ( बी ए कोर्स ) क्या है
Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online Apply
How many active sim card on my aadhar card
Pan Card download -पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
BHIM App क्या है और इसका Use कैसे करते है
VPN क्या है, VPN का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए
FAQ
क्या निरा आप सुरक्षित है
Yes निरा सेफ और सिक्योर है क्योकी इसे RBI और NBFC अप्रुबल मिला है
एप लोने नही चुकाने पर क्या होगा
किसी भी एप से लिया गया लोने न चुकाने पर वह लोन समझौते का उल्लंघन है और कानूनी कार्रवाई सहित दंड के अधीन हो सकती है आप को जेल भी जाना पड़ सकता है
निरा एप्प के मालिक कौन है
Rohit Sen and Nupur Gupta दोनों लोग निरा ऑनलाइन एप्प के मालिक है
निष्कर्ष
मै उम्मीद करता हु आप को हमारा यह पोस्ट NIRA एप से पर्सनल लोन कैसे ले बहुत पसंद आया होगा नीरा एप्प क्या है, इसके मालिक कौन है ,कितना व्याज देना पड़ता है लोन लेने के बाद और भी बहुत कुछ फिर भी आप का कोई सवाल हो तो आप comment Box में पूछ सकते है मै आप के सवालों का जबाब देने का पूरी कोशिस करुगा
यह आर्टिकल आप को थोड़ा भी हेल्पफुल लगा है तो WhatsApp , Facebook आदि सोसल मिडिया पर शेयर करे
आप सभी को हृदय से धन्यबाद …..