NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

NDA Kya Hai in Hindi

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit क्या है

दोस्तों देश की सेवा हर कोई करना चाहता है। और देशभक्ति भारतीयों  के अंदर कूट-कूट कर भरा रहता है लेकिन देश की सेवा वही करते हैं जो जुनूनी होते हैं ऐसा ही एक पोस्ट है NDA “नेशनल डिफेंस एकेडमी” जो स्टूडेंट को बहुत अधिक आकर्षित करता है (NDA Kya Hai )

हिंदी में कहो “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” यह इंडियन की टॉप पोस्ट में से एक है। बहुत से स्टूडेंट का लक्ष्य रहता है कि भारतीय फ़ौज या एयरफोर्स या नेवी में जाना है उसके लिए एनडीए का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है।

एनडीए के एग्जाम के लिए आपका मैथ स्ट्रांग होना चाहिए ये एग्जाम बहुत ही रिपोर्टेड होता है। साल में दो बार आयोजित किए जाने वाला यह एग्जाम पूरे विश्व में अकेला है जिसे ट्राई सर्विस अकादमी कहते हैं।

तो इस आर्टिकल में एनडीए क्या है। से रिलेटेड जानकारी आपको मिलने वाली है। इससे रिलेटेड बहुत सी जानकारी आपको मिलने वाली है।

जैसे एनडीए क्या है क्या क्वालिफिकेशन चाहिए एज लिमिट क्या है फिजिकल टेस्ट में क्या होगा एग्जाम पैटर्न क्या है सिलेबस क्या है एग्जाम की तैयारी कैसे की जाए सैलरी कितनी मिलती है तो NDA Kya Hai  की पूरी जानकारी के लिए फुल आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

 What is NDA एनडीए क्या है

एनडीए का एग्जाम UPSC कंडक्ट कराती है मतलब यूनियन सर्विस पब्लिक कमिशन के थ्रू एग्जाम होते हैं NDA पेपर साल में दो बार आयोजित होता है इसका मतलब स्टूडेंट इस एग्जाम को साल में दो बार भी दे सकते हैं 

यह बहुत ही अच्छी बात है एनडीए के अंतर्गत एयर फोर्स नेवी आर्मी आती है एनडीए के थ्रू आप तीनों में से किसी एक में जा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं एनडीए विश्व की पहली प्राइस सर्विस आदमी है मतलब त्रिकोणी सेवा अकादमी है जो भारतीय आर्म फोर्सेज के लिए जूनियर ऑफिसर को तैयार करने का काम करते हैं।

एनडीए युवा पुरुषों को ट्रेनिंग देता है। जो आम फोर्सेज के रूप में अपने कैरियर के रूप में चुनते हैं। इस ट्रेनिंग में छात्रों को फ्यूचर में युद्ध क्षेत्र की चुनौती से निपटने के लिए मेंटली और फिजिकली तैयार करना होता है।

NDA Full Form In Hindi

NDA Ka Full Form – “National Defence Academy” एवं हिंदी में एनडीए का फुल फॉर्म “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” है, यह भारत की एक प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी है।यह इंडियन की टॉप पोस्ट में से एक है।

क्वालिफिकेशन Qualification क्या है

nda ke liye qualification- एनडीए एग्जाम में बैठने के लिए 12th के साथ science subject का होना आवश्यक होता है इसके लिए जैसे ही आप 10th क्लास पास कर लेते हैं

 तो आपको 11th में PCM (PHYSICS CHEMISTRY MATH) को सेलेक्ट कर एडमिशन लेना होता है यानी  12th में आपका फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ सब्जेक्ट होना अनिवार्य होता है।

इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि12th में 60% मार्क के साथ पास होना जरूरी है तभी आप एनडीए क्या है फॉर्म को भर सकते हैं।

एक खास बात यह है कि इसमें कैंडिडेट को अनमैरिड होना चाहिए।

इस फॉर्म को अपीयरिंग स्टूडेंट भी भर सकते हैं। मतलब जो छात्र 12th में है वह भी इस फॉर्म को भर सकते हैं।

एनडीए पात्रता मापदंड 

 Age Limit क्या है

एनडीए की उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट का उम्र मिनिमम 16.5 ईयर और मैक्सिमम 19 ईयर होनी चाहिए साथ ही आपको अनमैरिड होना जरूरी है।

फिजिकल टेस्ट physical test

एनडीए की फिजिकल टेस्ट में मेंटली और फिजिकली स्ट्रांग होना जरूरी है इसलिए इसमें कई तरह के फिजिकल टेस्ट होते हैं एनडीए फिजिकल फिटनेस टेस्ट में कैंडिडेट का हाइट के हिसाब से वेट का आकलन किया जाता है।

आर्मी और एयरफोर्स के लिए एक तरह का मानक तय किया गया है। जबकि नेवी में अलग प्रक्रिया है।

एग्जाम पैटर्न क्या है exam pattern

एनडीए एग्जाम की जानकारी की बात करें तो इसमें 2 पेपर होते हैं।

1 – मैथमेटिक्स- Mathematic

2 – जनरल एबिलिटी- General ability

एग्जाम पूरा 900 नंबर के होते हैं इस एग्जाम में आप हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक लैंग्वेज को सेलेक्ट कर एग्जाम दे सकते हैं दोनों सब्जेक्ट का एग्जाम टाइम ढाई ढाई घंटे के होते हैं।

वही गलत आंसर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इसमें गलत आंसर देने पर आपका वन थर्ड मार्क  मतलब एक तिहाई अंक काट लिया जाता है।

सब्जेक्ट वाइज नंबर

SubjectMarks
Math300
General Ability600

दोनों एग्जाम को पास होने पर आपको एसएसबी के लिए कॉल किया जाता है।

क्वेश्चन कितना होता है

एग्जाम में टोटल 270 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसमें से 120 क्वेश्चन मैथ से पूछे जाते हैं और 150 क्वेश्चन जनरल एबिलिटी से पूछे जाते हैं।

SubjectQuestions 
मैथ 120
जनरल एबिलिटी150

सिलेबस क्या है 

आप ऊपर जान चुके हैं कि इसमें 2 सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसमें मैथ और जनरल एबिलिटी शामिल है

पेपर 1 – मैथ की सिलेबस की

Subject MarksSyllabus 
Mathematic300Algebra
Trigonometry
Analytical geometry two and three dimensions
Differential caluclus
Integral calculus and differential equations
Vectors algebra
Statistics and probaility

पेपर 1 – जनरल एबिलिटी की सिलेबस

NDA Kya Hai in Hindi
NDA Kya Hai in Hindi

सैलरी कितनी मिलती है

Salary
लेफ्टिनेंट  56,100-1,775,00 महीना
      कैप्टन        61,300 – 1,93,900 महीना
मेजर  69,400 – 2,07,200 महीना
लेफ्टिनेंट कर्नल      1,21,200- 2,12,400 महीना
कर्नल1,30,600 – 2,15,900 महीना
  ब्रिगेडियर 1,39,600 – 2,17,600 महीना
मेजर जर्नल    1,44,200- 2,18, 200 महीना
लेफ्टिनेंट जनरल HAG स्केल1,82,200-2,24,100 महीना
सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG)2,50,000 महीना

एग्जाम की तैयारी कैसे की जाए

एग्जाम की तैयारी करने के लिए निम्नलिखित आसान चरणों का पालन किया जा सकता है:

  1. पाठ्यक्रम समझें: पहले, परीक्षा की पाठ्यक्रम और सिलेबस को समझें। प्रश्न पत्रों के पैटर्न, विषयों की संरचना और अध्ययन सामग्री के बारे में जानें।
  2. अध्ययन योजना बनाएं: एक अच्छी अध्ययन योजना तैयार करें जिसमें आप समय को विभाजित करके विभिन्न विषयों को पढ़ सकें। नियमित अध्ययन का संरचित ढंग सुनिश्चित करें।
  3. नोट्स बनाएं: महत्वपूर्ण बिंदुओं की समझ के लिए नोट्स बनाएं। संक्षेप में जानकारी को समझने में मदद करने के लिए इस्तेमाल करें।
  4. मॉक टेस्ट करें: मॉक टेस्ट देकर अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत करें। मॉक टेस्ट के माध्यम से परीक्षा पैटर्न को समझें, समय प्रबंधन को सीखें और अधिक अभ्यास करें।
  5. स्वास्थ्य रखें: स्वस्थ रहना आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है। अच्छा खाना खाएं, पर्याप्त आराम लें और नियमित व्यायाम करें।
  6. आत्मविश्वास बनाएं: आपने मेहनत की है, इसलिए आत्मविश्वास बनाए रखें। सकारात्मक सोचें, तनाव को कम करें और आत्मसम्मान बढ़ाएं।

याद रखें, एग्जाम की तैयारी करना धीरज, नियमितता और मेहनत का मामला है। यदि आप इन सरल चरणों का पालन करेंगे, तो आपकी तैयारी मजबूत होगी और आप एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

FAQs

NDA करने से क्या होता है?

एनडीए (एनेनटी डिफेंस अकादमी) को करने से आपको भारतीय सुरक्षा बलों में शामिल होने का मौका मिलता है। एनडीए एक प्रशिक्षण संस्थान है जहां युवा उम्मीदवारों को सेना, नौसेना और वायुसेना में तैयारी के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

12 में एनडीए के लिए कितना प्रतिशत अंक चाहिए?

एनडीए (एनेनटी डिफेंस अकादमी) में प्रवेश के लिए, आपको उच्च माध्यमिक कक्षा (12वीं कक्षा) की परीक्षा में किसी निर्धारित प्रतिशत अंकों को प्राप्त करना होगा। 

क्या मैं दसवीं के बाद एनडीए में शामिल हो सकता हूं?

नहीं, आप दसवीं के बाद सीधे एनडीए (एनेनटी डिफेंस अकादमी) में शामिल नहीं हो सकते हैं। एनडीए में प्रवेश के लिए आपको उच्च माध्यमिक (12वीं) कक्षा की पास करनी होगी। 

एनडीए में कितने इंटरव्यू होते हैं?

तीन इंटरव्यू होते हैं। ये इंटरव्यू आपके प्रवेश प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं।

क्या एनडीए के लिए गणित अनिवार्य है?

हां, एनडीए (एनेनटी डिफेंस अकादमी) के लिए गणित अनिवार्य है। गणित एक महत्वपूर्ण विषय है जो आपके प्रवेश परीक्षा में शामिल होता है। इसके अलावा, गणित आपके एनडीए के पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

एनडीए एग्जाम की फीस कितनी है?

nda  kya hai परीक्षा की फीस के बारे में सामान्य रूप से कहा जा सकता है कि यह वर्षों के आधार पर बदल सकती है। आपको आधिकारिक स्रोतों या एनडीए की वेबसाइट से नवीनतम जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। फीस का भुगतान आपको परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा।

आज आप ने क्या सिखा 

तो दोस्तों सी डी एस क्या है (NDA KYA HAI) के बारे में अच्छे से समझ गये होगे क्योंकि एनडीए क्या है के बारे में पूरी इनफार्मेशन देने की कोशिस किया गया है

 और हमको उम्मीद है की अब आपको NDA Full Form In Hindi के बारे में काफी कुछ समझ आ गया होगा तो आप भी NDA एग्जाम की तैयारी कर सकते है और देश की सेवा करे वैसे इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है ये जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये जिससे मै आप के लिए और भी अच्छा पोस्ट ला सकू  

अपने आसपास, दोस्तों-रिश्तेदारों तक एनडीए क्या है के आर्टिकल को शेयर कीजिए ताकि हमें भी आप सभी का सपोर्ट मिले। साथ ही रखिये अपना बहुत सारा ध्यान, अपने आसपास वालों का भी ध्यान हमेशा स्वस्थ रहिए, खुश रहिये धन्यवाद।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *