hamare aadhar number par kitne sim chal rhe hai kaise check kare :आज के इस लेखा में बात करेंगे की आप के आधार या id proof पर कितने सिम कार्ड चल रहे है या active है इसे कैसे पता करे और जिस नंबर को आप नहीं use करे है तो उन्हें कैसे deactivate करे या उस नंबर को कैसे बंद कराये।
आप के नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे है इस बात को आप को अवश्य जानना चाहिए क्योकि इस बढ़ते डिजिटल जवाने में फ्राड या स्कैम भी बढ़ रहा है तो ऐसे में यदि अपने नाम पर कोई दूसरा सिम स्तमाल कर रहा है और वह किसी भी तरह का कोई फ्राड या गलत काम करता है तो आप को बहुत अधिक नुकसान ,बिपति में फस सकते है How many active sim card on my aadhar card को पता करने के लिए India में दूर संचार विभाग ने एक पोर्टल को लांच किया है जिसकी मदद से आप सभी लोग घर बैठे Online ही check कर सकते है की अमर नाम से कितने सिम कार्ड चल रहे है।
इसे check करने के लिए आप का आधार कार्ड आप के Mobile Number से लिंक होना चाहिए फिर निचे बताये Step को केवल आप सभी को Follow करना होगा तो चलिए जानते है की हमारे नाम से कितना सिम कार्ड है।
Step -1 – आप को अपने Mobile ,Laptop या Computer में Brower को open करना है और Type करने है Tafcop portal . तब आप के सामने इस तरह का inter face दिखेगा।
Step -2 – अब First वाले option पर Click करना होगा क्लिक करते ही इसा Window Open हो जायेगा।
Step -3 –अपना मोबाइल नंबर fill कर Request OTP पर क्लिक करना होगा तो आप के मोबाइल नंबर पर एक otp सेंड कर दिया जायेगा।
Step-4- OTP को fill करे उसके बाद Validate पर क्लिक कर दे।
Step-5- Validate पर क्लिक करते ही सामने ओ सारे नंबर दिखने लगेंगे जो आप के id card पर चल रहे है।
निर्देश – वे सभी number यहा पर दिखा जायेगे जो आप के id card पर चल हरे है एहि से उन नंबर को Report करा सकते है जिस नंबर को आप बंद करना चाहते है।
उस नंबर के आगे वाले check Box पर click करे फिर तीनो ऑप्शन मे से चाहते है सलेक्ट करना तो करे उसके बाद Report पर क्लिक कर दे। विंडो पर कुछ नंबर दिखेगा उनको note कर ले Report किये हुए Status को check करने के लिए।
जिस number के बारे में Report किये है उसके Statues को check करने के लिए Showing 2 Number लिखा हुआ दिखा रहा होगा। वहा पर उस नोट किये हुए नंबर को fill करे और Track /Cancel ऑप्शपन पर किलिक करदे एहि पर आप को Status दिखा जायेगा। यदि आप आईडीई Cancel करना चाहते है तो एहि से कैंसिल कर सकते है।
NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…
CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…
अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…
Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…
Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…
बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…