e-shram Card Online Registration कैसे करे E Shram in hindi

e-shram Card Online Registration कैसे करे

 हालही मे भारत सरकार द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है जिसका नाम है E SHRAM PORTAL :  अब ऐसे में काफी सरे लोगो के मन ये सवाल आरहे है ई श्रम पोर्टल आखिरक्या है इसे कैसे बनवाये ,फायदे क्या है

E SHRAM को लेकर उठ रहे सारी बातो का जबाब इस पोस्ट के माध्यम से मै आप पहुँचाउगा बस उसके लिये आप सभी को मेरा यह आर्टिकल ई श्रम क्या है हिंदी में E Shram in hindi को ध्यान से पढ़ना होगा जिससे आप के सरे सवको के जबाब मिल सके

तो आइये जानते है e shram Card kya hota hai इ श्रम कार्ड क्या होता है

क्या है ई श्रम कार्ड

सबसे पहले हम जानलेते है की इ श्रम कार्ड है क्या यह आप का एक तरह का लेबर कार्ड होता है India के जितने भी लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते है वह लोग किसी भी संगठन से जुड़े नहीं होते है

असंगठित क्षेत्र क्या होता है आइये जानते है –

तो ऐसे में बात यह निकल कर आती है की उन सब को सरकार द्वारा दिया गया किसी भी योजना का लाभ नहीं पहुंच पता है इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पोर्टल लॉन्च किया है जो ई श्रम पोर्टल  के नाम से जाना जाता है

जिसमे कोई भी श्रमिक अपना आवेदन कर सकता है किसी भी फिल्ड में काम करता हो

जैसे -मजदूरी करता हो ,हलवाई हो ,बढ़ाई हो ,कुछ भी इस तरिके का काम करता हो

इसमें कौन लोग आवेदन नहीं कर सकते है

देखिये EPF एक संगठन है जिसके द्वारा आप जुड़े हुए है तो आप आवेदन नहीं कर सकते है।

बहुत से लोग कंपनी में जॉब करते है तो अगर उनका EPF अकाउंट खुला है तो वे इसको नहीं बनवा सकते है।

ESIC के यदि आप मेंबर है तो भी आप रजिस्टेशन नहीं कर पाएंगे।

आय कर दाता Income Tax  payer है तो भी आप नहीं कर सकते है।

इससे फायदा क्या है

जैसे आधार कार्ड आप का पहचान करता है उसी तरिके से यह आप के लेबर होने का पहचान कराएगा। और इसमें आपके वर्कर होने का सारा डाटा रहेगा  जैसे -आप कौन सा काम करते है ,कितना एक्सपीरियेंस है , आप कितना पढ़ाई किये है ,साथ ही साथ आप के पास कौन सा इस्किल है

ये सभी डाटा आप जब Registration करेंगे तो भरना होगा  ये डाटा सरकार के पास रहेगा ताकि जब भी सरकार को इसके रिकार्डिग काम लगेगी या किसी कंपनी के तरफ से रिकवायरमेन्ट आती है तो आप का डाटा दिया जायेगा

ताकि हो सकता है आप को जाब मिल जाये

और साथ ही साथ इसमें आप सभी को 200000 रूपये का दुर्घटना बिमा भी मिलता है

ई श्रम कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज 

आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य )

मोबाइल नंबर

बैंक पासबुक

राशन कार्ड/ पानी, बिजली, टेलीफोन बिल्स

आय प्रमाण पत्र

जाती प्रमाण पत्र

काम का सर्टिफिकेट

e-shram Card Online Registration कैसे करे

e-shram online registration करने के लिए अपने browser में type करेंगे register.eshram.gov.in इस सीधे उस पेज पर जाने के लिए Click Here पर Click करे

  •  सामने एक registration फार्म ओपन होगा जैसा आप image के देख रहे है

e shram online registration

  • अपना Mobile ,Captchar डाले send otp  करे। उत्प आने के बाद उसे डालें फिर Submit करे।
  • आधार नंबर भरे Submit option पर क्लिक करे। फिर से otp भरे और Validate करे
  •  अब आप के आधार कार्ड से सारा डाटा उठा लेगा आप को Continue to enter करे
  • Personal Information फील करे और Save & Continue करे
  • Residentials Details यानि की अपना पूरा पता भरे फिर Save & Continue पर क्लिक करे
  • यदि आप पढ़ेलिखे  है तो अपना Education Qualification फील करे और Save & Continue पर क्लिक करे
  • अपना Occupation and Skills भरे। Save & Continue करे 
  • Bank Account Details दे
  • अब आप के सामने साडी जानकारी आ जयेगी जो आप ने फील किया है यदि इसमें कोई गलती हो तो उसे सुधर भी कर सकते है और अगर कोई सुधर नहीं करना है तो Submit Button पर क्लिक करदे
  • फिर से आप के मोबाइल नंबर पर otp send किया जायेगा उसे fill करे और submit कर दे
  • आप के सामने UAN Card आ जायेगा डाउनलोड पर क्लिक क्र डाउनलोड क्र सकते है

आप को e-shram Card Online Registration कैसे करे E Shram in hindi कैसा लगा आप हमे कमेंट कर के बताइये और पोस्ट थोड़ा सभी अच्छा लगहो तो अपने friends को शेयर करना न भूले। नीचे comment box ने अपना राय जरूर दे

 धन्यबाद। …………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *