तो आज के इस आर्टिकल में E RUPI से सम्बंधित
(e-RUPI क्या होता है और कैसे काम करता है?,
e rupi full form
ई-रुपी को किसने विकसित किया है?
अभी इसका इस्तेमाल कहां किया जा सकता है?
इ रूपी कैसे काम करता है How does e RUPI work
ई रूपी के फायदे क्या है Benefits of e Rupi
आयुष्मान भारत में भी होगा इस्तेमाल
ई रूपी के साथ सम्मिलित बैंक )सभी जानकारी बहुत ही रोचक तरिके से देने वाला
Table of Contents
India को Digital and Cashless payment की दुनिया बनाने के लिए हमारे देश के Prime Minister Narendra Modi जी 2 August 2021 को एक नयी पहल, Digital Electronic Payment, ई रूपी E RUPI की शुभारंभ किया है
ई रूपी एक Prepaid Voucher होता है जो पूरी तरह Electronic System पर आधारित होगा, जो एक लाभार्थी के Smart Phone/Mobile पर SMS (short message service) या QR Code (Quick Response) के रूप में मिलेगा ,
इसकी सबसे रोचक और आकर्षक बात ये है की यह बहुत ही User Friendly होगा, इसको use करने के लिए किसी भी लाभार्थी/उपभोक्ता को न किसी Bank Account की आवश्कता होगी तथा किसी Mobile App ,Debit Card/Credit Cardया Internet Banking की कोई पड़ने वाली है इसी तरह ई रूपी के जरिये पुरे देश को Digital, Cashless and contactless payment में बढ़ावा भी मिलेगा, बहुत अधिक सिक्योर भी होगा
E Rupi का Full Form : Digitally रूप से India को मजबूत बनाने के लिए ई रूपी को बनाया गया e rupi का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक रूपीस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस-Electronic Rupees Unified Payment Interface/Electronic Rupees-इलेक्ट्रॉनिक रूपीस है
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगमजो जो Electronic और डिजिटल Payment जैसी सेवा देने वाली,उसकी देख रेखा करने वाली Company National Payments Corporation of India (NPCI)-नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पेमेंट को विकसित किया है
इ रूपी कैसे काम करता है How does e RUPI work : इसकी जानकारी हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझायेंगे
माना भारत सरकार गरीबो को Vaccine लगवाने के लिए कुछ पैसे देना चाहती है अब इस लाभ को गरीबो में पहुंचने के लिए सरकार के पास एक विकल्प ये है की सीधे सभी के Bank Account में पैसा Direct दे परन्तु ये सम्भव नहीं की सबके पास Bank Account हो ,दूसरा विकल्प-सरकार खुद डोर To डोर जा कर पैसे का वितरण करवाए जोकि ये भी तरीका बड़े पैमाने पर संभव नहीं !
अगर इस दोनों विकल्प से गरीबो में पैसा जाये लेकिन क्या Guarantee है वो लोग इन पैसो का इस्तेमाल Vaccine लगवाने में करेंगे अब ऐसे में e rupi को उपयोग में लाया जा सकता है
यह QR Code (Quick Response) / SMS (short message service) की जरिये E rupi भेजा जा सकेगा, इस्तेमाल तथा रिसीव करने वाले के हिसाब से बहुत ही यूनिक, सिक्योर बनाएगा यानि जिसके लिए यह जारी किया जायेगा And पर्टिकुलर जिस काम के लिए किया जाये इसे वही व्यक्ति Use कर सकेगा !
State Bank of India में ऑनलाइन आकउंट कैसे खोले।
Punjab National Bank में online Account कैसे खोले।
E RUPI वाउचर पर Bank दो तरह से काम करेगा एक जो इस वाउचर को जारी करेगा ,दूसरा जो स्वीकार करेगा कुछ बैंक ऐसे भो है जो दोनों सुविधा प्रोवाइड करेगा फिर हल इसमें समलित बैंक कुल 11 है जिनके नाम निचे दिए गए है
जी नहीं और कई देशो में भी e rupi जैसी वाउचर का उपयोग पहले से ही हो रहा है। अमेरिका में सरकार अपने जरूरतमंद नागरिको , किसानो ,student के शिक्षा ,आदि काम के लिये सरकार पैसा Voucher के द्वारा भेजती है।
अभी तो ये सुविधा चालु किया गया है जो अभी कुछ निश्चित कामो के लिए ही किया जा सकता है परन्तु आने वाले समय में ये बहुत बड़े पैमाने पर हो सकेगा। जैसे की –
जी हा आनेवाले समय में आयुष्मान भारत में भी हो सकता है इस्तेमाल
NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…
CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…
अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…
Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…
Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…
बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…