आप का किसी बैंक में अकाउंट नहीं है और account ओपन करने के लिए सोच रहे है,तब बिना बैंक में जाये एक जीरो Balance Account Open कर सकते है पर पता नहीं है की Zero Balance Account Open कैसे होगा ,तो टेंसन लेनी की कोई बात नहीं, आप सभी को खाता खोलना कैसे है वो भी घर बैठे बिना बैंक शाखा में जाये। तो उसके लिए आप को किसी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं अब अपने घर पर बैठा कर account open कर सकते है इस time लगभग सभी बैंको में online Zero Balance Account Open कैसे करे इसकी बहुत सी जानकारी Google पर मिला जाएगी
आज का जो लेखा है उसमें Bank of Baroda zero balance account खोल सकते है यह खाता निशुल्क होगा इस खाता के ओपन होने पर कोई भी बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होगा इस प्रकार का Account Punjab National bank ,State Bank of India etc में भी खोल सकते है बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करे !
Table of Contents
पहला की अकाउंट खोलवाने वाले आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए
उम्र Age 18 या 18+ होना चाहिए
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पहले से कोई भी खाता नहीं होना चाहिए अगर होगा तो पहले जा कर उसको बंद करवाए तो ही ये अकाउंट खुल सकेगा
आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए आधार से
पैन कार्ड Pan Card
ईमेल आईडी Email Id
वीडियो केवाईसी के लिए A4 साइज व्हाइट पेपर
एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले घर बैठे
pan card ko aadhar se link kaise kare in hindi:
सभी प्रकार के सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा
खाता खोलते समय कोई भी पैसा नहीं जमा करना पड़ेगा
खाता में किसी तरह का बैलेंस मेंटेन कर के नहीं रखना पड़ता है
जीरो बैलेंस अकाउंट में आप को इंटरनेट बैंकिंग ,डेबिट कार्ड ,मोबाइल बैंकिंग ,चेक बुक, पासबुक का कोई भी charge नहीं देना होता है
Bank of Baroda Zero Balance Account Opening 2022!
अब आप के पास तीन तरह के अकाउंट खोलने के ऑप्शन आ जायेगे। B3 Plus Account, B3 Edge Account, B3 Ultra Account
Bank of Baroda zero Balance Account opening के लिए B3 Plus Account के नीचे explore benefits का option देखेगा वहा click करे।
अब इस अकाउंट से रिलेटेड कुछ इनफार्मेशन मिलेगा जिसमे यह बताया गया होगा की आप को कितना बैलेंस मेंटेन करना रहेगा या नहीं अगर बैलेंस मेंटेन करके नहीं रखते तो कितनी चार्ज देनी होगी । यह सभी Details आप देख सकते हैं।
UPI क्या होता है, UPI के फायदे क्या है, इसका use कैसे करे
वीडियो KYC में आपको अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट दिखाने होते है,
वीडियो में आप का Personal Details पूछा जायेगा जैसे की Mother name ,Aadhaar number, तथा एक ब्लैक पेपर पर हस्ताक्षर कर दिखाना होता है | ,और आप का केवाईसीपूरी तरह पूर्ण हो जायेगा | वीडियो केवाईसी के 24 hours के अंदर आप को एक email प्राप्त हो जायेगा | जिसमे एक PDF रहेगा
उसे पैन कार्ड नंबर डाल कर ओपन कर लेना है PDF में खाता नंबर, IFSC Code, customer id देखने को मिलेगा | इस तरह से आपका बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जाता है |
NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…
CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…
अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…
Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…
Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…
बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…