Banking

Bank of Baroda Zero Balance Account Opening kaise kre

आप का किसी बैंक में अकाउंट नहीं  है और account ओपन करने के लिए सोच रहे है,तब बिना बैंक में जाये एक जीरो Balance Account Open कर सकते है पर पता नहीं है की Zero Balance Account Open कैसे होगा ,तो टेंसन लेनी की कोई बात नहीं, आप सभी को खाता खोलना कैसे है वो भी घर बैठे बिना बैंक शाखा में जाये। तो उसके लिए आप को किसी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं अब अपने घर पर बैठा कर account open कर सकते है  इस time लगभग सभी बैंको में online Zero Balance Account Open कैसे करे इसकी बहुत सी जानकारी Google पर मिला जाएगी

आज का जो लेखा है उसमें Bank of Baroda zero balance account खोल सकते है यह खाता निशुल्क होगा इस खाता के ओपन होने पर कोई भी बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होगा इस प्रकार का Account Punjab National bank ,State Bank of India etc  में भी खोल सकते है बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करे !

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट ओपन करने के लिए योग्यता

पहला की अकाउंट खोलवाने वाले आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए
उम्र Age 18 या 18+ होना चाहिए
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पहले से कोई भी खाता नहीं होना चाहिए अगर होगा तो पहले जा कर उसको बंद करवाए तो ही ये अकाउंट खुल सकेगा

बैंक ऑफ बड़ौदा 0 Zero बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए आधार से
पैन कार्ड Pan Card
ईमेल आईडी Email Id
वीडियो केवाईसी के लिए A4 साइज व्हाइट पेपर
एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन

बैंक ऑफ़ बड़ौदा 0 जीरो बैलेंस अकॉउंट में मिलने वाली सुविधाए

  1. Internet Banking (इंटरनेट बैंकिंग)
  2. Passbook पासबुक
  3. Check Book (चेक बुक)
  4. Debit Card (डेबिट कार्ड)
  5. Mobile Banking मोबाइल बैंकिंग |
  6. UPI यूपीआई |

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले घर बैठे

pan card ko aadhar se link kaise kare in hindi:

Bank Of Baroda Zero Balance Account के फायदे क्या है

सभी प्रकार के सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा
खाता खोलते समय कोई भी पैसा नहीं जमा करना पड़ेगा
खाता में किसी तरह का बैलेंस मेंटेन कर के नहीं रखना पड़ता है
जीरो बैलेंस अकाउंट में आप को इंटरनेट बैंकिंग ,डेबिट कार्ड ,मोबाइल बैंकिंग ,चेक बुक, पासबुक का कोई भी charge नहीं देना होता है

जीरो बैलेंस अकॉउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन कैसे खोले Bank Of Baroda Zero Balance A/C Open

Bank of Baroda Zero Balance Account Opening 2022!

  • BOB में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए अपने मोबाइल में BOB World एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
    अब प्रेमशन को allow कीजिये लैंग्वेज को सेलेक्ट कीजिये अप्प पूरी तरह ओपन हो जायेगा।
  • इसके बाद Open a digital savings account पर क्लिक करे।

अब आप के पास तीन तरह के अकाउंट खोलने के ऑप्शन आ जायेगे। B3 Plus Account, B3 Edge Account, B3 Ultra Account
Bank of Baroda zero Balance Account opening के लिए B3 Plus Account के नीचे explore benefits का option देखेगा वहा click करे।

अब इस अकाउंट से रिलेटेड कुछ इनफार्मेशन मिलेगा जिसमे यह बताया गया होगा की आप को कितना बैलेंस मेंटेन करना रहेगा या नहीं अगर बैलेंस मेंटेन करके नहीं रखते तो कितनी चार्ज देनी होगी । यह सभी Details आप देख सकते हैं।

  • जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए Plus Account में Apply करने के लिए क्लिक करे
  • मोबाइल नंबर और email id डाले Term & Conditions के box पर ट्रिक कर next पर क्लिक करे
  • आप के ईमेल आईडी पर एक मेल जायेगा उसपर क्लिक कर email id को Verify करे
  • अब पैन कार्ड नंबर fill कर क्लिक करे आप के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा  OTP को Fill कर Next पर क्लिक करे
    अपने ब्रांच को चुने जहा पर खाता खोलना चाहते है
  • इसके बाद आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी जैसे :- नाम, पिता का नाम, नॉमिनी डिटेल्स, जन्मतिथि, एड्रेस डिटेल्स आदि को भरना होगा
    अपने बचत खाता से जिन सेवाओं का लाभ लेना चाहते है उसे Select करे
  • अब आप के सामने वो सभी Details आ जायेगा जो आप Fill किये थे उसे ध्यान से सारी जानकारी चेक कर Application Submit बटन पर क्लिक करना होता है |

UPI क्या होता है, UPI के फायदे क्या है, इसका use कैसे करे

ध्यान दे—-
  • इसके बाद आपको वीडियो KYC करनी रहेगी जिसे करने के लिए Schedule Video KYC पर क्लिक करे, और वीडियो KYC के लिए तारीख और समय को चुने |
  • आपके ईमेल पर एक मेल आएगा, जिसमे एक लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक कर आपको विडिओ KYC पूर्ण करनी होती है |

वीडियो KYC में आपको अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट दिखाने होते है,

वीडियो  में प का Personal Details पूछा जायेगा जैसे की Mother name ,Aadhaar number, तथा एक ब्लैक पेपर पर हस्ताक्षर कर दिखाना होता है | ,और आप का केवाईसीपूरी तरह पूर्ण हो जायेगा | वीडियो केवाईसी के 24 hours के अंदर आप को एक email प्राप्त हो जायेगा | जिसमे एक PDF रहेगा

उसे पैन कार्ड नंबर डाल कर ओपन कर लेना है PDF में खाता नंबर, IFSC Code, customer id देखने को मिलेगा | इस तरह से आपका बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जाता है |

 

SiddhuGuru

Recent Posts

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…

1 year ago

सी डी एस क्या है Qualification क्या होनी चाहिए Age Limit क्या है

CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…

2 years ago

jio payment bank account open kaise kre

अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…

2 years ago

Cloud computing Kya hai,

Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…

2 years ago

Simple Save SBI Credit Card Benefits in hindi

Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…

2 years ago

B.A Course ( बी ए कोर्स ) क्या है , कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…

2 years ago