aadhar card center kaise khole 2022 in Hindi
भारत के नागरिको के लिए Government ने जब से यह आधार कार्ड अनिवार्य किया है तब से इसे हर जगह ID Proof के तैर पर अनिवार्य किया जा रहा है।
अगर प्राइवेट सेक्टर में या किसी सरकारी विभाग में कोई काम करवाने जाते हो या किसी भी बैंक में जाते है हर जगह आधार कार्ड ही मागा जाता है यदि यह कार्ड नहीं है तब आप का कोई भी काम नहीं होगा।
इसके आलावा आधार कार्ड में कोई गलती भी है Example में NAME Father Name जन्मतिथि पता तो भी इसको बिना सही करवाए आप का काम नहीं होगा।
ऐसे में बहुत से लोग Google पर Search करते है Aadhar Enrollment Center या Aadhar Enrollment Agency List Near me सर्च करते है आधार कार्ड अनिवार्यता के कारण आधार कार्ड सेण्टर पर अधिक मात्रा में भीड़ को देखने को मिलता है।
ऐसे में अगर आप भी Aadhar card center kaise khole 2022 में तो आप बहुत अच्छा सोच रहे है How to open Aadhar card center in Hindi :आधार कार्ड सेंटर ना केवल अच्छा स्वयं का रोजगार है बल्कि Aadhar center Enrollment Center को खोल कर अपने कैरियर को बूस्ट भी कर सकते है आप बेरोजगार भी नहीं रहेंगे इनकम का एक सोरस भी हो जाएगा।
Aadhar card franchise लेने के लिए इस आर्टिकल में सभी छोटी बड़ी जानकारी को पूरी तरह देने की कोशिस की जा रही है आधार सेंटर कैसे खोले
सभी जानकारी को अंत तक अच्छी तरह पढ़ना होगा ताकि आप को सही से इनफार्मेशन मिल सके।
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2022 ।
Table of Contents
आधार कार्ड सेंटर क्या है।
एक प्रकार की दुकान है जहा पर aadhar card से सम्बंधित सभी कार्य जैसे – नया आधार बनाना ,नाम change करना ,पिता का नाम ,Gender, जन्मतिथि, पता,Email Id , Mobile number, को अपडेट या चेंज करने का कार्य किया जाता है आधार सेंटर दो प्रकार का होता है।
- बायोमेट्रिक आधार सेंटर
- डेमोग्राफी आधार सेंटर
डेमोग्राफी आधार सेंटर
बायोमेट्रिक आधार केंद्र ऐसा आधार केंद्र होता है जहां नया aadhar के लिए आवेदन ,आधार डाउनलोड ,आधार में किसी जानकारी को update करवाना , फोटो बदलने या ईमेल id मोबाइल किया जाता है।
इस सेंटर को चलने के लिए हर किसी को मंजूरी नहीं दी जाती है पहले बहुत से ऐसे दुकानों को सर्कार ने मजूरी दी थी जहा ये काम किये जाते थे परन्तु बहुत से इनलीगल काम किये जाते थे और लोग पैसा भी ज्यादा चार्ज करते थे इसलिए सरकार के तरफ से बैन कर दिया गया है।
डोमोग्राफी आधार सेंटर
Demographic Aadhar Center से आप आधार कार्ड में केवल संशोधन (Update) कर सकते है जैसे Name ,पता ,पिता का नाम ,जन्मतिथि ,Gender तथा मोबाइल नंबर और Email Id। अगर आपके पास CSC Center है तथा किसी भी बैंक के BC एजेंट है तब डेमोग्राफी आधार केंद्र लेने लिए घर बैठे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जिसका ऑनलाइन प्रोसेस निचे बताया गया है।
voter id se mobile number link kaise kare
आधार सेंटर लेने के लिए आवश्य्क योग्यता
- आवेदक को मैट्रिक /इंटर पास होना चाहिए
- डेमोग्राफी आधार सेंटर खोलने के लिए आप के पास CSC ID होनी चाहिए
- आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट
- CSC Center के लिए किसी बैंक का मिनी ब्रांच का BC Code होना चाहिए
- एक दुकान (Shop)
- कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए
- आवेदक करता की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
आधार कार्ड सेंटर खोले 2022 में
Center लेने के लिए NSEIT Certificate यानि आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है जो डेमोग्राफी या बायोमेट्रिक आधार Center लेना चाहते है उसके पास सुपरवाइजर सर्टिफिकेट (NSEIT Certificate )होना आवश्यक है सुपर वाइजर Certificate के लिए online apply करना होता है अगर आप के मन में यह ख्याल आ रहा है की सुपरवाइजर Certificate के लिए कैसे Apply करे। तो मै आप को Apply करने का Full Process बताने वाला हु।
Bank of Baroda Zero Balance Account Opening kaise kre
NSEIT Certificate के लिए कैसे आवेदन करे
NSEIT Certificate Exam रजिस्टशन करने के लिए सबसे पहले आप को uidai.nseitexams.com website को open करना है। Create New User पर Click करके XML File को Upload कर लेना है। और Share Code को भरने के बाद Extract Button पर click करना है।
Mobile Number भरे send OTP पर क्लिक करे। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। उसे fill करके Declaration देना है। और Email id को भरने के बाद Show XML Content पर क्लिक कर देना होगा।
अब Show Aadhar Details के निचे name ,जन्मतिथि ,Gender और Photo आजाएगा आप को Confirm कर देना है।
अब Registration Successfully हो जाएगा और USER ID Password आपको मिल जायेगा अब आप को यूजर आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है और एक नया पासवर्ड बना लेना है।
आपके सामने Instruction From आ जायेगा आप इसे पढ़ले और Accept करके Continue पर क्लिक क्लिक करे।
aadhar download kaise kiya jata hai
Basic Details को भरने के बाद Save &Continue पर क्लिक करे।
आप की साडी जानकारी आ जाएगी चेक करले। फिर Proceed to Submit From Button पर Click करे। फिर Declaration देने के बाद Submit Application From पर click करे From Successful submit हो जायेगा।
Payment ऑप्शन पर क्लिक कर 470.82 का पेमेंट कर लेना है।
Payment होने के बाद Mock Exam पर क्लिक करके Exam का मॉडल चेक कर सकते है और Practice करना चाहे तो Start Mack Test Operation Supervisor पर क्लिक कर सकते है।
Online Payment होने के बाद आप को Exam Date दे दिया जाता है एग्जाम पास होने पर CSC Center से Demographic Aadhar Center (केंद्र )के लिए आवेदन कर सकते है।
हेल्थ कार्ड क्या है ये कैसे बनेगा फायदे क्या है
CSC Aadhar Center Registration 2022 में कैसे करे
Common Service Centre (CSC ) के लिए निचे कहे गए सभी Process को फॉलो करे
आपको सबसे पहले eseva.csccloud.in वेबसाइट को ओपन कर CSC id से लॉगिन करना है फिर Digital Sava Connect बटन पर क्लिक करे।
अब सामने CSC id और email id display होजायेगा। आप Proceed पर क्लिक करे।
आपके सामने VLE UCL Registration From आ जायेगा इसमें VLE Name ,VLE CSC id VLE Bank BC Code, को भरने के बाद कैप्चर Fill करने के बाद Declaration को भरे और Submit करे।
यह एक Reference id जनरेट होगा।
इसके बाद आप को अपने District Manager से सम्परक करना होगा Status Check करने के लिए, जैसे ही आप का यह Center Approve हो जायेगा। आप को ID ,Password दे दीजाएगी उसके बाद आप को एक Software Download करके आधार का काम शुरू कर सकते है।