एसएससी का फुल फॉर्म क्या है

SSC FULL FORM IN HINDI :बहुत से युवाओ का यह क़्वायरी होती है कि एसएससी का फुलफॉर्म क्या होता है। भारत देश में आज भी युवा पीढ़ी के लोग विजनेस करने के वजाय सरकारी नौकरी करना बहुत अच्छा मानते है। एसएससी का फुल फॉर्म क्या है

क्योकि यदि एक बार सरकारी नौकरी मिल जाता है फिर न कोई जब छूटने की डर रहता है। न ही सैलरी की डर रहता है। कि कब तनख़्व मिलेगा की नहीं मिलेगा सैलरी मिलेगा तो कितना मिलेगा ,ऐसे तमाम समस्य एक झटके में ख़त्म हो जाता है।

यह इसलिए खत हो जाता है की यदि एक बार सरकारी नौकरी मिल गया तब छूट नहीं सकता और एक Fix Amount हर महीने हमारे अकाउंट में आ जाता है।, तथा सरकार ने अपने कर्मचारियों को बहुत सी फैसल्टीय दी जाती है।

भारत के अनेको government Job में एसएससी भी एक सरकारी जॉब की हिस्सा है। जिसको लाखो Student बहुत अधिक पसंद करते है। इसलिए छात्र / छात्रा इसविभाग में जाना चाहते है।

ssc ka full form kya है, एसएससी क्यों करनी चाहिए ,SSC Full Form in Hindi : के साथ-साथ एसएससी से जुडी साडी जानकारीया इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हू। आप पोस्ट को read करके अपनी सारे सवाल का जबाब पाजायेगे। धन्यवाद। …….

एसएससी का फुल फॉर्म ssc ka full form kya hai hindi

English में SSC का फुल फॉर्म की Staff Selection Commission होता है। जिसे एसएससी इन हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग खा जाता है। भारत सरकार ने एक ऐसा आयोग बनाया है। जो indian Gov के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों /अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न विभागों के लिए भर्ती करता है

एसएससी की स्थापना

भारत सरकार ने 4 नवम्बर सन 1975 में Subordinate Service Commission नामक आयोग का गठन किया। इसकी स्थापना को अब पूरे 46 वर्ष हो चुके है। 46 साल में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बहुत साडी नियुक्तियां करा चुकी है।

सन 1977 के सितम्बर महीने में सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन नाम बदल कर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कर दियागया।

मुख्यालय–

इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है और कार्यालय नई दिल्ली ,गुवाहाटी, कोलकाता ,बैंगलोर ,चेन्नई ,मुंबई और रामगढ़ ,चंडीगढ़ सहित प्रयागराज में है

चैयरमैन—

इस समय कर्मचारी चयन आयोग के चैयरमैन एस किशोर है। इसके पहले यह वाणिज्य और उधोग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत रह चुके है। यह Staff Selection Commission के चैयरमैन के रूप में फरवरी 2022 में इन्होने पदभार सभाला है

एसएससी में पोस्ट होते है SSC Post Details in Hindi

कर्मचारी चयन आयोग के सरकारी विभाग में विभिन्न प्रकार के पदों की नियुक्ति ssc Exam के माध्यम से की जाती है। उन पदों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Mechanical)
  • Stenographer
  • Junior Engineer (Mechanical)
  • Income Tax Inspector (ITI)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant Audit Officer (AAO)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Electrical)
  • Compiler (Registrar General of India)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Junior Secretariat Assistant (JSA)/Lower Division Clerk (LDC)
  • Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
  • Assistant
  • Central Excise Inspector
  • Junior Engineer (Civil)
  • Junior Engineer (Electrical)
  • Auditor
  • Accountant/ Junior Accountant
  • Tax Assistant
  • Senior Secretariat Assistant
  • Preventive Officer Inspector
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Assistant Section Officer (ASO)
  • Inspector of Posts/ Postal Inspector
  • Court Clerk
  • Junior Hindi Translator
  • Senior Hindi Translator
  • हिंदी प्राध्यापक
  • Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator
  • Divisional Accountant
  • Constable
  • Sub Inspector
  • Inspector
  • चपरासी / Peon
  • दफ्तरी / Office
  • Junior Gestetner Operator

 एसएससी कितने Type का Exam करता है

स्टाफ सलेक्शन कमीशन के द्वारा सरकारी विभागों में भर्ती के लिए जिन प्रमुख्य परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है। उनका विवरण नीचे दिया गया है।

  1. Combined Graduate Level Examinations
  2. Combined Higher Secondary Level Examination
  3. Junior Engineer Examination
  4. Stenographer
  5. Multi Tasking Staff
  6. Central Armed Police Force
  7. Constable GD
  8. Junior Hindi Translator
  9. Central Police Organization

एसएससी(SSC) में कौन कौन सी नौकरी मिलती है

SSC Exam जी तैयारी कर रहे बहुत से छात्र /छात्रा के मन में ये सवाल आता है,की एसएससी में कौन कौन सी नौकरी आती है। तो उन student के लिए एसएससी एग्जाम से मिलने वाला नौकरी कुछ इस प्रकार है। जिसके अंतर्गत कई तरह के पद होते है।

  • (CGL)  Combined Graduate Level Examination
  • (CHSL) Combined Higher Secondary Level Examination
  • (JE) Junior Engineer Examination
  • (CPO) Central Police Organization
  • (JHT) Junior Hindi Translator
  • Stenographer
  • (CPO) Central Police Organization
  • (GD)Constable General Duty

Staff Selection Commission (एसएससी) के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

कर्मचार चयन आयोग की अलग-अलग परीक्षा के लिए Student का अलग-अलग योग्यता होती है जिसकी List नीचे दिया गया है।

SSC CGL  (Combined Graduate Level)-

CGL के एग्जाम के लिए स्टूडेंट का Graduation Complete होना चाहिए। तभी वह इस के लिए eligible होगा। नहीं तो from नहीं Fill कर सकता है।
आयु सीमा – 18-27 साल, तथा कुछ पदों के लिए उम्र सीमा 30 वर्ष है।

SSC CHSL  (Combined Higher Secondary Level)-

इसके लिए 12 पास विद्यार्थी eligible है यह From 12वी पास वाले ही भर सकते है।
आयु सीमा– आवेदन उम्र सीमा 18-27 वर्ष होनी चाहिए।

SSC JE (Junior Engineer)-

इस परीक्षा में बैठने के लिए छात्र / छात्रा को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से diploma in Engineering होना आवश्यक है।
JE के अलग अलग पदों के लिए Diploma in Engineering में आप से Civil Engineering या electrical Engineering में Diploma मांगा जा सकता है।

आयु – आयु ,पद के हिसाब से अलग अलग मांगा जा सकता है।औसतन आयु 18 – 32 वर्ष होनी चाहिए।

SSC Constable GD

GD constable परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्विद्यालय से मैट्रिक या 10 Class में पास होना चाहिए।
आयु – उम्मीदवारकी आयु 18-23 वर्ष होनी चाहिए।

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म

voter id card में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे

SSC CPO (Central Police Organization)

उम्मीदवार को इस परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
आयु – Student कि आयु 20-25 वर्ष होनी चाहिए।

SSC JHT (Junior Hindi Translator)

SSC JHI परीक्षा में बैठने के लिए स्टूडेंट को न्यूनतम विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए
आयु – 30 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए।

SSC Stenographer

स्टेनोग्राफर की परीक्षा का From fill करने या परीक्ष में बैठने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वी Class पास या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए।
आयु– 18-27 वर्ष होनी चाहिए।

SSC MTS (Multi Tasking Staff)

इस परीक्षा का from भरने या Exam में बैठने के लिए उम्मीदवार को 10वी पास या इसके समकक्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए
आयु – 18 से 25 वर्ष उम्र सीमा होनी चाहिए।

SSC SA (Scientific Assistant)

इस Exam के लिए शैक्षणिक योग्यता Science (Physics एक Subject के रूप में )/Computer Science /Information Technology से Graduation या किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए।
आयु – अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।

SSC SP (Selection Posts)

इस Exam के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यतामैट्रिकुलेशन से लेकर ग्रेजुएशन तक रहती है।
आयु – आयु सीमा ही बात करे तो 18-27 वर्ष रहती है

 एसएससी की तयारी कैसे करे

एसएससी पहले लोग किसी भी एग्जाम की तयारी करने के लिए गांव से लोग बाहर अच्छे शहर में जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब लोग गॉव में रह कर भी तयारी कर रहे है। अपने Mobile या Laptop के माध्यम से online Class कर यैयारी कर रहे है। और उनका भी सलेक्सन हो रहा है।

वैसे जाये तो कोई काम इतना आसान नहीं होता जितना हम सब समझते है। और इतना मुश्किल भी नहीं होता है।यदि हम सब के पास किसे काम को करने की जज्बा और लगन है तो ऐसा कोई काम नहीं जिसे हम सब कर नहीं सकते है।

किसी काम को करने के लिए अपने आप को हमेसा ऊर्जावान ,मोटिवेटेड रखे। किसी भी प्रकार की कोई चिंता न ले।

रोजे काम से काम 15 से 30 मिनट व्यायाम जरूर करे जिससे आपको एक अलग तरह का ऊर्जा का अनुभव होगा। तथा आप की शरीर स्वस्थ रहेगी।
अब बात आती है की तयारी कैसे करे उसके लिए निचे कुछ बाते बताये गये है। उसे fallow करे।

1 – Syllabus को समझे

एसएससी हो या कोई और Exam ,सबसे पहले उसके बारे में एक गहन अध्ययन करे। और उसके Syllabus के बारे में अच्छी जानकारी इकठ्ठा करे। सीसे आप को तयारी ,Study Material में कफी Help मिलेगी।

2 – Study Material

अब आपको तयारी के लिए सही Study Material की अवश्यक्ता पड़ेगी।

3 – Time Table

Exam की तैयारी करने के लिए Daly Time Table बनाये। तथा उसे Fallow करे।

4 – सभी subject को time दे

एसएससी एग्जाम को क्रैक करना चाहते है तब सभी सब्जेक्ट को time दे। अच्छे से रीड करे।

5 – पुराने पेपर को सॉल्व करे

पुराने पेपर को ले। उसको Read, Solve करे। जिससे आप की समय का सही से मैनेजमेंट हो पाए। और आप को Question का अनुभव भी होता रहेगा।

6 – Notes बनाये

किसी भी एग्जाम के लिए सभी सब्जेक्ट का अच्छे से नोट्स बनाये। और नोट्स को बार बार रिवीजन करे। जिससे आप के दिमाक में सभी Question किलियर होते रहे।

NIRA एप से पर्सनल लोन कैसे ले

B.A Course ( बी ए कोर्स ) क्या है

voter id replacement kaise kare

PNB Account Opening Online

क्या एसएससी में दौङ होता है ?

हा एसएससी में दौङ होता है।

 

SSC में कितनी परीक्षा होती है ?

एसएससी जॉब में कई प्रकार के Exam होते है
जैसे -SSC CGL, CHLS, SSC JE, SSC SP, SSC MTS etc

दोस्तो आप सभी क्या सीखे 

उम्मीद करता हू हमारा यह लेख एसएससी का फुल फॉर्म क्या है, बहुत पसंद आय होगा। हम अपने हर लेख में पूरी कोशिस करता हु कि आप सभी जरूरतमंद को ssc ka full form kya hai hindi जैसे आर्टिकल पर सही और अच्छी जानकारी प्रदान कर सकू।

यह Information SSC का Full Form क्या है अच्छा लगा होगा। तो हमे Comment कर बताइये। और आप चाहते है की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए। तो अपना सुझाव हमे दे सकते है।                                    Thanks ……….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *