voter id card replacement kaise kre: आप का Voter id card खो गया है,पुराना हो गया है, खराब हो गया है या फिर वोटर आईडी में कोई बदलाव किया है और अपना PVC वाला नया वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करना चाहते है या अगर आप ने Voter id Card बनवाने के लिए Apply किया था वह बना के तैयार हो गया है पर अभी तक आप के घर पर नहीं पहुंचा है या आपने निर्वाचन कार्ड या Duplicate voter id card को Replacement की Request डाली थी
लेकिन Replacement वाला कार्ड भी आप के घर पर अभी तक नहीं पहुंचा तो हमारे इस पोस्ट वोटर आईडी कैसे मगाये घर पर को जरूर पढ़े। इस पोस्ट में voter id card ghar par kaise magvaye इसका फुल Process बताये गए है।
NVSP पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे।
Voter id card या निर्वाचन PVC कार्ड मगवाने के लिए आप को सबसे पहले NVSP.IN वाले Website पर जाना है ।
NVSP.IN वाले वेबसाइट पर आने पर आप सभी को एक Account बनाना है ।
- New Account बनाने के लिए Login/Registration पर Click करे। उसके बाद नीचे Don’t have account ,Registration as a new user पर Click करे।
- अपना Mobile, Captcha डाल के Send OTP पर क्लिक करे। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे Fill करे ।
- नीचे I have EPIC number , I don’t have EPIC number का दो option देखने को मिलेगा अगर आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर है तो I have EPIC number पर ,अगर नहीं है तो I don’t have EPIC number पर click करे।
उसके नीचे अपना First Name ,Last Name, Email id तथा अपने अनुसार एक पासवर्ड बना लगे और register पर क्लिक करेगे। - आप का Registration Successful हो जायेगा अब login पर क्लिक कर अपना mobile या email id डाल कर लॉगिन कर लेना है।
वोटर आईडी कार्ड कैसे मगवाये
- सबसे पहले nvsp.in पर जाकर लॉगिन करे यह आप को एक ऑप्शन Application for Correction/ Shifting/ Duplicate EPIC and Marking of PwD मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- अब Please provide below details के नीचे Self तथा Family का दो ऑप्शन मिलेगा ।अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड मगवाना चाहते है तो Self को नहीं तो Family ऑप्शन को choose कर Next का बटन दबाने है।
- यहा From 8 शो होगा यहा voter id card मगने का रीजन पूछेगा।आप को Issue of Replacement EPIC without correction ऑप्शन परselect करना है ।
नीचे एस्क्रोल करने पर details show करने लगेगा यही पर आधार नंबर fill कर लेना है अगर है तो नहीं तो I am not able to furnish Aadhaar number because i don’t have aadhar number को चेक कर लेना है इससे आधार नंबर नहीं भरना पड़ेगा ।
नीचे आने पर issue new epic के नीचे तीन रीजन मिलेंगे की आप वोटर आईडी क्यों मगाना चाहते है ।उसमे से दूसरा ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
Declaration के नीचे Place के option में अपने village का नाम भरे ।Date अपने आप से सेलेक्ट हो जायेगा Captcha भर कर preview पर क्लिक करना है।
Submit करते ही आप का request हो जायेगा और एक Reference id मिलेगा इसको लिख कर रखा ले।
इससे वोटर आईडी कार्ड का status check कर सकेंगे।
वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे
डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे:
निर्वाचन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NVSP.IN वाले Website पर जाना है।
और इस पर रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने का सारा प्रोसेस इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया है है इसको रीड कर ले।
registration complete होने के बाद वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इस प्रोटेल पर login कर लेना है।
- login करने पर आप को बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगे डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए e -EPIC Download पर क्लिक कर देना है।
- अब आप को वोटर id कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन दिए गए है जिसमे आप सभी को अपना वोटर id number पता है तो EPIC no कर उस नंबर को fill करनाहै परन्तु अगर आप के पास id नंबर नहीं है new वोटर id केलिए apply किया था तो वह Reference no भर देना है और State सेलेक्ट कर, Search button पर क्लिक करना है।
- Send OTP पर क्लिक करे। मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा। उसे भरे फिर वेरीफाई कर देना है।
- अब आप को Download e -EPIC ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जायेगा
इस वोटर आईडी कार्ड को कही भी उसे कर सकते है हर जगह मान्य होगा आप चाहे इसके फरंट और बैक मिला कर लेमिनेशन करा कर रखा सकते है