आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे How to download aadhaar card

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

E Aadhaar Card Download करने के लिए बहुत ही आसान हो गया है जितने लोग अपना आधार कार्ड unique Identification authority of india के पोर्टल पर आवेदन किया है पर अभी तक आधार डाक के माध्यम से नहीं आया है या आधार कार्ड कहि खो गया है तब आप unique Identification authority of india के Website पर बिजित कर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है और इसे आसानी से print भी करा सकते है तो आप आज इस पोस्ट में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे सीखने वाले है

Aadhaar Card Download Online 2021

आधार कार्ड होना आज के समय मे कितना महत्वपूर्ण है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है बिना आधार के कोई भी काम नहीं हो पा रहा है सरकरी कामकाज से लेकर हर जगह आधार की ही माग होती है इतना ही नहीं बल्कि आधार कार्ड भारतीय नागरिक होने का भी परिमाण देता है तो इस लिए आधार कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक है

                                                                                          ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

 आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे How to download aadhaar card

Aadhaar Card Download करने के लिए आप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ इंडिया (UIDAI) के Official Website पर जान है

Official Website पर जाने के लिए यह Click here पर क्लिक करे

आप को इस तरह का होम पेज दिखेगा

                                                     How to download aadhaar card                 

यहा पर आप को Download Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा इस पर click कर open कर लेना हैओपन होते ही आप को इस तरिके का window दिखेगा जिसमे आप को I Have के निचे तीन तरह का ऑप्शन दिखेगा
1.     Aadhaar Number
2.    Enrolment ID (EID)
3     Virtual ID (VID)

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Aadhaar Online Download के तीन तरीके है
  1.       Adhaar Number के द्वारा
  2.       Enrollment Number (EID ) के द्वारा
  3.       Virtual ID(VID) के द्वारा

यहां से  मै आप को तीनो प्रकार से adhaar download करने का process बताउगा

1.   Aadhaar Number के द्वारा-
  • Aadhaar number पर क्लिक कर के सेलेक्ट करे और फिर 12 डिजिट का आधार नंबर डाले कैप्चार भरे और Send OTP पर click करे
  • आपके आधार से link Mobile number पर आया OTP को भरे
  •  इसके बाद आप के सामने Verify And Download का ऑप्शन दिखेगा इसपर आप क्लिक करे तो आप का आधार कुछ Second में डाउनलोड हो जायेगा
2. Enrollment Number (EID ) के द्वारा –
  • Enrollment Number द्वारा आधार डाउनलोड करने के लिए Enrollment  Number को सेलेक्ट करे
  • ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद 14 आप अपना एनरोलमेंट नंबर और date और Time को भरे
  • अब पिन कोड और कैप्चर को भरे और सेंड OTP पर क्लिक करे
  • OTP को डाले और Verify And Download पर click करे आप का आधार डाउनलोड हो जायेगा
3. Virtual ID(VID) के द्वारा-
  • Virtual ID(VID) के द्वारा आधार डाउनलोड करने के लिए Virtual Id पर click करे
  • Click करने के बाद 16 अंको का वर्चुअल नंबर को डाले
  • कैप्चर को भरे और सेंड OTP पर क्लिक करे
  • OTP को डाले और Verify And Download पर click करे आप का आधार डाउनलोड हो जायेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *