Driving License के लिए online आवेदन कैसे करेOnline Driving License Apply (in Hindi)

इस आर्टिकल में हम आप को बिना RTO office जाये घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाके का पूरा तरीका बताउगा
यह Facility अभी हाल्ही में आई है और अभी कुछ ही राज्यों में उपलब्ध है
जैसे कि- झारखण्ड ,बिहार ,मध्य प्रसाद
हम आप को यह भी बतायेगे कि यह Facility आप के राज्य में उपलब्ध है की नहीं

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं Driving License के लिए online आवेदन कैसे करे Online Driving License Apply (in Hindi)

यदि आप कोई भी वाहन को drive करते है तो आपके पास Driving License होना आवश्यक है
यदि आप Driving License बनवाना चाहते है तो उसके लिए आप को Learning License बनवाना होता है विणा Learning License के आप Driving License नहीं बनवा सकते है
अगर आप का Learning License नहीं बना है और बनवाना चाहते है तब आप के लिए बहुत बड़ी खुसखबरी है कि आप बिना RTO office जाये Learning License बनवा सकते है
इसके लिए आप को कोई भी Document ,Photo ,Signature upload करने कीजरूरत भी नहीं है केवल आधार कार्ड KYC के थुरु ही अपना Learning License घर बैठे बनवा सकते है

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये

इसके लिए अपने laptop या computer में कोई भी Browser open करके type करेगे

Step#1   parivahan.gov.in और enter करेंगे तो आपके सामने parivahan की side opne हो जायेगा और आप को हूत सरे option देखने को मिलेगा Online Driving License Apply in Hindi

उसके बाद Driving/Learning License पर click कर देना है

Step #2 अब आप के सामने एक नई window open हो जायेगा इसमें आप को अपना State सेलेक्ट कर लेना है State Select करते ही आप के सामने बहुत सरे Option आ जयेगे

Online Driving License Apply in Hindi

Apply for Learning License पर Click करेंगे

Step #3 तो आप को कुछ इस तरीका inter face दिखेगा

निर्देश –यही पर पता चल जायेगा कि आपके State में बिना RTO जाये लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे की नहीं
यदि आप के State में यह Facility है तो निचे दिख रहे image में 6 ऑप्शन मिलेंगे नहीं तो अलग रतिके के सात ऑप्शन मिलेंगे

Online Driving License Apply in Hindi

अब Continue पर click करना है

Step #4 अब आप Category को Choose करके Submit पर click कर देना है Online Driving License Apply in Hindi

 

Step #5  इसमें आप पहला option choose करें और Submitपर Click कर देंगे

इसके बाद Addhar number या virtual Id में से एक choose करके Box को fill करेOnline Driving License

और Generate OTP पर क्लिक करके OTP fill के term and condition को चके box करे और Authenticate पर click करे

Pan Card download -पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Step #6 आप का सारा detail आ जाएगा अब निचे proceed पर क्लिक कर देना है

Step #7 अब आप के सामने एक form open होगा इसको अच्छे से फइलल करके Submit पर click कर देना है

 Step #8 इसके बाद application form complete हो जाएगा
आप को appointment लेने या office जाने की जरूरत नहीं है निचे application form पर click करके download कर लेना है और Acknowledgement पर click कर के इसे भी download कर लेना है उसके बाद Next पर click कर देना है

Step #9 अब आप को fees pay करना होगा proceed पर click करेंगे तो आपके सामने total fees आ जायेगा आप को पेमेंट कर लेना है और Receipt download कर लेना है

आपको date of birth choose करना है और submit पर click कर देना है तो आप की application फाइनली submit हो जाएगी
आप को एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा आप इसको नॉट कर ले
50 दिनों के अंदर आपका Learning license बन जायेगा आप इसको ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है

Paypal क्या है Paypal account कैसे बनाये

शेयर मार्किट क्या है What is Share Market in Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *