Home

हेल्थ कार्ड क्या है ये कैसे बनेगा फायदे क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की है . इसके तहत अब भारत के नागरिकों को एक डिजिटल हेल्थ आईडी दिया जाएगा.

भारत सरकार ने हालही में एक कार्ड ईसु किया है जिसका नाम है Health id Card (हेल्थ आईडी कार्ड) ;अब ऐसे में बहुत सारे India में रहने वाले नागरिको के मनमे ये सवाल उत्पन्न हो रहा है की ये हेल्थ कार्ड क्या है, कैसा होता है हेल्थ कार्ड, कैसे बनेगा ,कार्ड के फायदे क्या है

इन सभी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल की मददत से हम सारी जानकारी आप तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हू ताकि आप के मन में किसी भी तरह का Question न रह जाये।

तो सबसे पहले हम बात करेंगे की हेल्थ कार्ड क्या है (Health id Card kya hai )फिर एक एक करके Health id Card से जुडी सभी सवालो के बारे में बतायेगे।

हेल्थ कार्ड क्या है (Health  id Card kya hai )

What is Health id Card : यह जो card है वह central gov. का योजना है इस कार्ड का नाम Health id card रखा गया है यह  National Authority of Health Department की तरफ से दिया जा रहा है.

यह जो कार्ड है आधार कार्ड की तरह हूबहू होगा इस पर भी आधार नंबर की जैसा 14 अंक का नंबर होगा जिससे स्वास्थ क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान होगी। इसी कार्ड के जरिये किसी के मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता किया जा सकेगा।

यह एक तरह से आप के health से जुडी सभी जानकारी रखने वाला खता है आपकी स्वास्थ से जुडी कई जानकारी जिसमे दर्ज रहेगी

जैसे – व्यक्ति कब बीमार हुआ था, कौनसी बीमारी थी ,बीमारी का इलाज कब हुआ था किस अस्पताल में हुआ, क्या टेस्ट कराए गए, दवाइयां दी गईं, मरीज को कौन-कौन सी स्वास्थ्य समस्याएं हैं और क्या मरीज किसी स्वास्थ्य योजना से जुड़ा है आदि।

कार्ड के क्या क्या फायदे है

  • इस डिजिटल card का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप को पुराना पर्चा और किसी भी तरह का Test Report डॉक्टर के पास ले जाने की जरूरत नहीं होगा।
  • यदि किसी कारण वश आप के पास पर्चा नहीं है या खोगया है तो भी किसी भी परेशानी की बात नही होगी इसी से उस पर्चे का Detail मिल जायेगा।
  • यदि आप कोई टेस्ट करवाए थे और टेस्ट रिपोर्ट नहीं है तो आप को दोबारा टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है यह से उस टेस्ट का रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगा।
  • किसी शहर में आप इलाज करा सकते है किसी भी प्रकार का रसीद ,रिपोर्ट लेजाने की जरूरत नहीं है। 14 अक की नंबर की मदद से आप के हेल्थ से जुडी सारी Details डॉक्टर निकाल लगे।
  • इस हेल्थ आईडी निशुल्क होगा

डाटा  कैसे दर्ज होगा

Health Card में मरीज के सम्पूर्ण डाटा रखने के लिए डॉक्टर,अस्पताल ,क्लिनिक Central Sarver जोड़ा जायेगा। जिसमे डॉक्टर,अस्पताल ,क्लिनिक भी पंजीकृत होंगे।

और ‘एनडीएचएम हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप’ से आप की सारा डाटा internet पर फीड किया जायेगा।

आप खुद भी इस ऐप की मदद से प्रेसक्रिप्शन,टेस्ट रिपोर्ट या अन्य जानकरी फीड कर सकते है।

आप जब चाहे अपने इस डाटा को डिलीट भी कर सकेंगे।

Health कार्ड कौन बनवा सकता है

मेडिकल कार्ड कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है इसमें उम्र की कोई भी तरह की लिमिट नहीं है साथ ही ये जरूरी नहीं की जिसके पास आधार कार्ड हो वही बनवासके गा। जिसके पास आधार महि है वह भी बनवा सकता है।

आने वाले समय में सरकार की ओर से बहुत ही ज्यादा बेनिफिट मिलने वाले है। तो मई आप को सजेस्ट करुगा की आप भी अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनवा ले।

इसे बनवाने के लिए किसी भी तरह का Payment नहीं करना होगा  स्वयं ही अपने मोबाइल फ़ोन से बना सकते है बस कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

तो चलिए जानते है की इसे कैसे बनाया जाता है

कैसे बनेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड

डिजिटल हेल्थ कार्ड को आप मोबाइल नंबर या आधार कार्ड की मदद से खुद ही ऑनलाइन बना सकते हैं

  • डिजिटल हेल्थ कार्ड को बनाने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप में  टाइप करे ndhm.gov.in या सी पेज पर जाने के लिए Click here पर क्लिक करे।
  • Create your Health ID पर क्लिक करे image में जैसा दिखाया गया है

 

  • यदि आधार नंबर से बनवाना चाहते है तो generate via aadhaarपर क्लिक करेंगे और यदि मोनीले नंबर से बनाना चाहते है तो  don’t have Aadhaar / I don’t want to use my Aadhaar for creating Health ID. Click here. पर क्लिक करेंगे

एसएससी का फुल फॉर्म क्या है

आप इमेज में देखा सकते है कुछ इस तरिके का inter face दिखेगा 

  • मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा आप उसको भरेंगे और वेरिफाई करेंगे
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपने प्रोफाइल के लिए एक फोटो, जन्म तिथि और पता समेत कुछ और जानकारियां देनी होंगी।फिर Siambit पर क्लिक करना होगा
  • अब आप का Digital Health id card बन कर तैयार हो जायेगा आप download पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है

 आप को यह पोस्ट कैसा लगा आप हमे Comment कर के बता सकते है और यदि कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते है इस पोस्ट को पता पड़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यबाद। …………..

 

SiddhuGuru

Recent Posts

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…

1 year ago

सी डी एस क्या है Qualification क्या होनी चाहिए Age Limit क्या है

CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…

2 years ago

jio payment bank account open kaise kre

अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…

2 years ago

Cloud computing Kya hai,

Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…

2 years ago

Simple Save SBI Credit Card Benefits in hindi

Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…

2 years ago

B.A Course ( बी ए कोर्स ) क्या है , कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…

2 years ago