प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की है . इसके तहत अब भारत के नागरिकों को एक डिजिटल हेल्थ आईडी दिया जाएगा.
भारत सरकार ने हालही में एक कार्ड ईसु किया है जिसका नाम है Health id Card (हेल्थ आईडी कार्ड) ;अब ऐसे में बहुत सारे India में रहने वाले नागरिको के मनमे ये सवाल उत्पन्न हो रहा है की ये हेल्थ कार्ड क्या है, कैसा होता है हेल्थ कार्ड, कैसे बनेगा ,कार्ड के फायदे क्या है
इन सभी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल की मददत से हम सारी जानकारी आप तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हू ताकि आप के मन में किसी भी तरह का Question न रह जाये।
तो सबसे पहले हम बात करेंगे की हेल्थ कार्ड क्या है (Health id Card kya hai )फिर एक एक करके Health id Card से जुडी सभी सवालो के बारे में बतायेगे।
Table of Contents
What is Health id Card : यह जो card है वह central gov. का योजना है इस कार्ड का नाम Health id card रखा गया है यह National Authority of Health Department की तरफ से दिया जा रहा है.
यह जो कार्ड है आधार कार्ड की तरह हूबहू होगा इस पर भी आधार नंबर की जैसा 14 अंक का नंबर होगा जिससे स्वास्थ क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान होगी। इसी कार्ड के जरिये किसी के मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता किया जा सकेगा।
यह एक तरह से आप के health से जुडी सभी जानकारी रखने वाला खता है आपकी स्वास्थ से जुडी कई जानकारी जिसमे दर्ज रहेगी
जैसे – व्यक्ति कब बीमार हुआ था, कौनसी बीमारी थी ,बीमारी का इलाज कब हुआ था किस अस्पताल में हुआ, क्या टेस्ट कराए गए, दवाइयां दी गईं, मरीज को कौन-कौन सी स्वास्थ्य समस्याएं हैं और क्या मरीज किसी स्वास्थ्य योजना से जुड़ा है आदि।
Health Card में मरीज के सम्पूर्ण डाटा रखने के लिए डॉक्टर,अस्पताल ,क्लिनिक Central Sarver जोड़ा जायेगा। जिसमे डॉक्टर,अस्पताल ,क्लिनिक भी पंजीकृत होंगे।
और ‘एनडीएचएम हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप’ से आप की सारा डाटा internet पर फीड किया जायेगा।
आप खुद भी इस ऐप की मदद से प्रेसक्रिप्शन,टेस्ट रिपोर्ट या अन्य जानकरी फीड कर सकते है।
आप जब चाहे अपने इस डाटा को डिलीट भी कर सकेंगे।
मेडिकल कार्ड कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है इसमें उम्र की कोई भी तरह की लिमिट नहीं है साथ ही ये जरूरी नहीं की जिसके पास आधार कार्ड हो वही बनवासके गा। जिसके पास आधार महि है वह भी बनवा सकता है।
आने वाले समय में सरकार की ओर से बहुत ही ज्यादा बेनिफिट मिलने वाले है। तो मई आप को सजेस्ट करुगा की आप भी अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनवा ले।
इसे बनवाने के लिए किसी भी तरह का Payment नहीं करना होगा स्वयं ही अपने मोबाइल फ़ोन से बना सकते है बस कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
तो चलिए जानते है की इसे कैसे बनाया जाता है
डिजिटल हेल्थ कार्ड को आप मोबाइल नंबर या आधार कार्ड की मदद से खुद ही ऑनलाइन बना सकते हैं
आप इमेज में देखा सकते है कुछ इस तरिके का inter face दिखेगा
आप को यह पोस्ट कैसा लगा आप हमे Comment कर के बता सकते है और यदि कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते है इस पोस्ट को पता पड़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यबाद। …………..
NDA Kya Hai In Hindi : एनडीए क्या है Qualification क्या है, फिजिकल टेस्ट, Age Limit…
CDS क्या होता है।। Qualification क्या होनी चाहिए।। Age Limit क्या है।। Exam Pattern क्या…
अगर आपको सिंपल जीरो बैलेंस अकाउंट चाहिए तो आप जियो पेमेंट बैंक के साथ अकाउंट…
Cloud computing Kya Hai Cloud Computing के उदाहरण, क्लाउड कंप्यूटिंग के बेनिफिटस,प्रकार,क्लाउड सर्विसेज के डिलिवरी…
Simple Save SBI Credit Card Benefits in Hindi, SBI Simple Save Credit Card Online Apply,…
बैचलर ऑफ आर्ट्स ,BA क्या है।।साल की होती है।Benefites,फीस।कितने साल की होती है।कितनी उम्र होनी…