Difference between Credit Card and Debit Card: डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक का एक कार्ड होता है देखने में यह दोनों कार्ड सामान रूप का होता है तथा डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड का यूज़ जहा तक है सामान ही होता है और इन दोनों को बैंक के द्वारा ही ईसू कराया जाता है
तो आज के इस लेखा में आप जानेगे की debit card credit card kya hai
Table of Contents
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है
डेबिट कार्ड क्या होता है
डेबिट कार्ड – जब हम किसी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवाते है तो हम जब चाहे अपने बैंक से डेबिट कार्ड जारी करवा सकते है
आप जो Account Open करते है उस Account में जमा पैसा को बिना बैंक जाये आप अपने पैसे को किसी भी ATM के मशीन में निकाल सकते है
Debit Card से पैसे निकालने से पहले आप अकाउंट में पैसा होना जरुरी होता है तभी आप अपने कार्ड के द्वारा पैसे निकाल सकते है
Type of Debit Card
Visa Debit Card
इसे भी पढ़े –ईमेल क्या होता है What is Email in Hindi
Master Debit Card
Mastro Debit Card
Rupay Debit Card
Credit Card क्या होता है
Credit Card वोइसे तो देखा जाये तो यह भी डेविट कार्ड की तरह ही होता है परन्तु इसके द्वारा आप जिस पैसे को खर्च करते है वह पैसा आप का या आप के बैंक आकउंट का नहीं होता है
बल्कि यह पैसा किसी बैंक का होतो हैं जो आप को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उड़े करने के लिए मिलता हैक जिसे एक Fixe Date के अंदर उस बैंक को वापस लौटना होता है
यह बैंक का पैसा जो क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप को बैंक देता है तो आप से बदले में कुछ समय के बाद कुछ प्रतिशत व्याज के साथ अपना मूलधन भी वापस लेता है
बैंक हर किसी को यह कार्ड दे सकता है परन्तु वह उसी को यह card प्रोवाइड करता है जिसका इनकम सोरस अच्छी हो कुछ नहीं तो लगभग 20 से 30 के बीच में उस व्यक्ति का इनकम होने चाहिए जो क्रेडिट कार्ड चाहता है
Type of credit card
Visa Credit Card
Carbon Credit Card
American Express Credit Card
British Airway Classics Credit Card
debit card और credit card में भिन्नता क्या है
इसके माध्यम से पैसा निकलने पर,निकलने वाला पैसा आपके बैंक अकाउंट से काटता है जबकि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे निकलने पर आप के बैंक अकाउंट से नहीं कटता है
Debit Card के माध्यम से ATM से पैसे निकलने पर आप को कोई ब्याज नहीं देना होता है जबकि क्रिडेट कार्ड के माध्यम से पैसा निकलने पर आप को जल्द से जल्द उस पैसे को ब्याज के साथ लौटना होता है
इस कार्ड के ट्रांजेक्शन की लिमिट आप के बैंक अकाउंट में जमा पैसा होता है जबकि क्रेडिट कार्ड की लिमिट जो बैंक आप को उपलब्ध करता है वह निर्धारित करता है
डेबिट कार्ड बैंक द्वारा लगाया गया सर्विस चार्ज क्रेडिट कार्ड के सर्विस चार्ज की तुलना में बहुत बकम होता है
Credit Card and Debit Card में समानता क्या है
Debit Card और Credit Card दोनों ही एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो आकर में भी सामान होता है Credit Card and Debit Card दोनों को ATM मशीन online Shoppeing ,offline shopping में सामान रूप से उपयोग किया जाता है
आप जो सेवा क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से स्तमाल करते है वह सेवा किसी न किसी बैंक के द्वारा ही मिलती है
दोनों कार्डो पर सामान रूप से अंक अंकित किये होते है
दोनों को स्तमाल करने के दौरान सावधानिया
आजकल जितनी सुभीधा होती जा रही है उतना ही फॉर्ड भी हो रहा है
आप डेली लाइफ में जरूर कहि न कहि सुनते होंगे की किसी ने किसी के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कुछ रूपये निकल लिए या अपने आप काट गए
तो आप इन सभी को ध्यान में रखते हुए अपने कार्ड का स्तमाल करे जिससे आप फ्रॉड से बच सकते है य नथा इसका जिम्मेदार बैंक नहीं होगा बल्कि आप खुद होंगे
इसे भी पढ़े –शेयर मार्किट क्या होता है What is share Market in Hindi
चलिए अब बात करते है सावधानिया की
आप अपने कार्ड पर अंकित नंबर को किसी को न बताये और न ही अपने कार्ड को किसी को दिखाए
किसी भी Website पर online ट्रांजेक्शन करते समय यह अवशय ध्यान रखे की वह side सिक्योर है या नहीं वार्ना आप के साथ भी फ्राड होने की सम्भावना हो जाता है
अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का pin number थोड़े -थोड़े समय पर change करते रहे इससे फ्राड से काफी हद तक बचा जा सकता है
Bitcoin क्या है पूरी जानकारी हिंदी में जाने What is Bitcoin in Hindi
आज के इस Topic पर बस इतना ही यदि आप को हमारी ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करे और कमेंट कर के हमे जरूर बताये आप को कैसा लगा
यदि आप किसी टॉपिक पर एशा आर्टिकल हमे कमेंट करे